Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

In the memory of self Siya Soni, the dead body was presented to Merchuri Nagar, the blood donation team would conduct it.

थांदला । कई बार किसी व्यक्ति की शाम के समय मृत्यु हो जाने के कारण डेडबॉडी को रात में परिजन के बीच रखना पड़ता है जिससे कि सबके बीच बीमारी के पहुचने का डर बना रहता है या एक्सीडेंट में मृत हुए व्यक्ति को बहुत सी बार रात भर अस्पताल में खुले में रखना पड़ता है जिससे कि दूसरों मरीजो को एव वहां स्टाफ को बहुत दिक्कत होती है,इसके अलावा जब किसी के परिजन बहुत दूर रहते है तो उनके इंतज़ार में भी कई बार बॉडी को रखना पड़ता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए थांदला में इस शव मरचुरी की जरूरत पड़ने पर स्व. सिया सोनी की स्मृति में 6 जून को परिवारजन स्व भगवानलाल जी सोनी परिवार द्वारा बिटिया की याद में इसे यादस्वरूप सेवा कार्य के लिए भेंट किया गया ताकि आने वाले समय मे किसी को भी शव रखने में परेशानी न हो और अस्पताल में भी इसका उपयोग हो सके | परिवारजन ने इसका संचालन करने के लिए ब्लड डोनेशन टीम थांदला को इस मरचुरी पेटी को सुपुर्द किया टीम द्वारा इसे सही से संचालित करने की बात कही एव जरूरती मशीन को नगर हित मे उपलब्ध करवाने के लिए परिवारजन का आभार व्यक्त किया साथ ही बालिका स्व सिया सोनी की पुण्यतिथी के अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर सिविल अस्पताल थांदला से बीएमओ अनिल राठौर,दानदाता परिवार से अमित सोनी,सुमित सोनी, ब्लड डोनेशन टीम से अजय सेठिया,प्रशान्त उपाध्यय,आनन्द चौहान,गोलु उपाध्यय आदि उपस्थित थे।


परिवारजन व टीम द्वारा बताया गया कि जिस किसी आसपास ग्राम व शहर वाले को भी इसकी जरूरत पड़ती है तो उसे भी यह शव मरच्यूरी वहाँ ले जाने के लिए उपलब्ध रहेगी वह व्यक्ति ब्लड डोनेशन टीम से सम्पर्क कर उसे ले जा सकता है जिसका चार्ज निशुल्क रहेगा|



Post a Comment

Previous Post Next Post