अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । 18 प्लस युवाओं में टीकाकरण के प्रति जुनून जोश और उत्साह बरकरार है। रविवार व सोमवार को भी टीकाकरण हुआ ,उक्त दिन 18 प्लस कि युवाओं ने वैक्सीनेशन करवाया वह अपनी सुरक्षा की पहली डोज पाई एक दिन पूर्व से ही स्लॉट खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे युवाओ की निगाहें मोबाइल पर टिकी रही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र रंभापुर ,गडुली खच्चर टोडी ,मदरानी,अगराल के युवाओं ने पंजीयन अनुसार टीकाकरण केंद्र कन्या उमावि मेघनगर में टीकाकरण करवाया कई युवक युवती को पेटलावद थांदला थ झाबुआ राणापुर सारंगी जैसे दूर कस्बों के बावजूद खाली सलोट मिलने पर टीकाकरण हेतु मेघनगर आना पड़ा यहां टीकाकरण सेंटर पर रोटरी क्लब की सेवा व अनुशासन भावना की सभी ने बेहतरीन व्यवस्था मुक्त कंठ सराहना की वैक्सीनेशन सेंटर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजमल पड़ियार ने रंभापुर से परिवार जनों को वैक्सीनेशन करवाया श्री पडियार ने कहा कि अधिक से अधिक सभी वैक्सीनेशन करवाएं कोरोना रूपी जरासंघ का वैक्सीनेशन से ही शंहार संभव है । आपने रोटरी क्लब अपना के द्वारा आयोजित सेवा कार्य व पंजीयन टोकन कार्य में सहयोग की सराहना भी की रंभापुर के युवा जे पी पंचाल व करवड़ के अजीत पाटीदार व अंतरवेलिया के धर्मेन्द्र ठाकुर ने भी वैक्सीनेशन करवाया वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ विभाग का अमला प्रात से देर शाम तक सक्रिय रहा सी बी एम ओ शेलेक्सी वर्मा ,डॉक्टर विनोद नायक ने भी केंद्र का अवलोकन किया प्रदीप नायक ने वैक्सीनेशन की उपयोगिता व आवश्यक हिदायतें का मार्गदर्शन दिया पंजीयन कार्य में सी एच ओ दीपिका, श्री निनामा ,कर्मवीर , संगीता डामोर, काजोल डामोर आदि जुटे हैं टीका कर प्रक्रिया में नेंन वती धुर्वे , नाहरपुरा की एनएनएम सपना डामोर, मेघनगर सामुदायिक केंद्र की निर्मला वसुनिया, डिंपल गोयल ,विता वसुनिया आदि निर्मला आदि सयोगी भूमिका निभा रहे हैं रविवार को 17 प्लस 240 युवाओं ने व सोमवार को 270 एवं 44 प्लस रविवार 20 सोमवार को 20 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया वैक्सीनेशन सेंटर पर रोटरी क्लब की टीम जहां सक्रिय भूमिका निभा रही है वही स्वास्थ्य अमला भी मुस्तैद है।
Post a Comment