Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Government College Thandla received Rs 3 crore 53 lakh gift.

थांदला । स्थानीय शासकीय महाविद्यालय थांदला जिला झाबुआ को उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन भोपाल की ओर से 06 अध्यापन हाॅल बनाने हेतू 3 करोड़ 53 लाख 9 हजार रुपये की विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की है। शासन द्वारा उक्त राशि प्राप्त होते ही पी.आई.यू. झाबुआ को निर्माण के लिये प्रेषित की जायेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जी.सी. मेहता ने बताया कि थांदला में ग्रामीण क्षेत्र से बहुत अधिक संख्या मे विद्यार्थी अध्ययन के लिये आते है यहा पर स्नातक में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय तथा स्नातकोत्तर में कला संकाय (अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र) एवं वाणिज्य संकाय में एम.काॅम के विषय संचालित है एवं अन्य विषय भी खोले जाने के प्रयास किये जायेगें। जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभाविन्त होगें और महाविद्यालय के विकास को बढ़ावा मिलेगा।


भोज विश्वविद्यालय की पाठ्य सामग्री का वितरण

भोज विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र क्र.0205 शा. महाविद्यालय थांदला के विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का वितरण दि. 25.05.2021 से वितरित की जा रही है। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म एम.पी.आॅनलाईन से भर करके उसकी एक प्रति केन्द्र पर जमा करनी होगी। इस प्रति के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति एवं अर्हताधारी अंकसूची संलग्न करना आवश्यक होगा। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 05.06.2021 निर्धारित की गई है एवं असाईमंेन्ट अर्थात सत्रीय कार्य जमा करने की अंतिम तिथि 31.05.2021 है। इस वर्ष 2021 में भी भोज की मुख्य परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से आयोजित की जावेगी। परीक्षा की समय-सारणी एवं प्रश्न-पत्र भोज की वेबसाईट पर अपलोड किये जावेगें। समस्त विद्यार्थियों को वेबसाईट से प्रश्न-पत्र डाउनलोड करके घर पर बैठकर उनके उत्तर लिख करके निर्धारित तिथि को अध्ययन केन्द्र में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिये भोज के प्रभारी डाॅ. पीटर डोडियार एवं कार्यालयीन सहायक श्री अजय मोरी एवं श्री रमेश डामोर से संपर्क करें।



Post a Comment

Previous Post Next Post