मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा कितने गंभीर है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे ग्रामीणों को समझाते वक़्त कोरोना काल मे खोई अपनी माता की याद करते हैं भावुक हो गए।उन्होंने ग्रामीण युवाओं से अपील की तुम भी टिका लगवा कर अपने माता पिता को सुरक्षित रखो ।गौरतलब है कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन दिनांक सोमवार को प्रातः 11 बजे आरोग्य उप स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबपुरा रामा जनपद पंचायत क्षैत्र में पहूॅंचे। यहां पर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, जीआर.एस. तडवी, पटेल एवं ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, सहायिका को निर्देश दिये की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये ग्राम में टीका लगाना अत्यन्त आवश्यक है। प्रथम पहल आप करे एवं शत प्रतिशत टीका लगाए। गांव में जो आपके खास परिचित है उनका चिन्हांकन करे एवं उन्हे टीका लगाने के लिये जागरूक करे। ग्राम में कोई भी टीका लगाने से वंचित नहीं रहे। यह आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। आपका कृतव्य है कि ग्राम में इस महामारी से बचने के लिये लोगों को जागरूक कर टीकाकरण शत प्रतिशत करवाए। कलेक्टर श्री मिश्रा इस दौरान भावुक हुए उन्होने कहां की कोरोना में मैंने मेरी माताजी को खोया है। आप भी अपने माता पिता को नहीं खोए जिससे आप उनके स्नेह व आशिर्वाद से वंचित हो। पूत्र खोने पर आप अपना भविष्य खोते है एवं पत्नी खोने पर आप अपना जीवनसाथी खोते है। भाई खोने पर आप अपना सहयोगी खोते हैै। जिसकी भरपायी संभव नही है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां के युवाओं से भी चर्चा की एवं उन्हे कोरेाना के संक्रमण से बचाव के लिये टीका लगाए उसके पश्चात् गांव में उसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करे। गांव में जब सभी को टीका लगेगा तभी गांव सुरक्षित होगा। इस दौरान कलेक्टर मिश्रा एवं सीईओ जि.पं. सिद्धार्थ जैन द्वारा यहां पर वृक्षारोपण किया एवं ग्रामवासियों को संदेश दिया की अधिक से अधिक इस समय वृक्षारोपण करे। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एम.एल.टाॅक, सहायक यंत्री मनरेगा धीरेन्द्र धकिते, तहसीलदार आशीष राठौर, डाॅ. डूडवे, एवं प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।
संदेश- दो गज की दूरी, माॅस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।
Post a Comment