अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
नानपुर । नगर के निकट ग्राम मोरासा में विगत दिनों तूफानी चक्रवात (हवाई बवण्डर ) ने क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया था, जिसमे एक घर पूरी तरह नष्ट हो गया था, उक्त परिवार को सहायता सामग्री पहुंचाई गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी तरुण राठौड़ ने बताया कि ग्राम मोरासा के पटेल फलियां में विगत दिनों हवाई चक्रवात (भूतिया)उठा था, जो मार्ग में आने वाले हर वस्तु, पेड़ पौधों, सामान को उड़ाता जा रहा था। मार्ग में अचानक श्री रमेश पिता स्वर्गीय सुभान का घर आने पूरे घर को तबाह करके निकल गया। घर वालों ने वहां से भागकर किसी प्रकार अपनी जान बचाई। लेकिन पीड़ित परिवार का घर पूरी तरह नष्ट हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पटवारी जयराम डुडवे ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया, औऱ नुकसान का आकलन किया। साथ मे पहुंचे मुस्कान ग्रुप के सदस्य तरुण राठौड़, नितिन वर्मा ( राजू भाई), दिनेश चौहान (फारेस्ट विभाग), सूरज ठाकुर, विक्की यादव,भरत वर्मा, मोहित राठौड़ आदि ने पीड़ित परिवार को भोजन बनाने के बर्तन, अनाज, आटा दाल चावल, शकर चायपत्ती, सब्जी आदि प्रदान की। तथा अन्य सहायता हेतु भी आश्वस्त किया। यह सामग्री जनसहयोग से एकत्र की गई थी। जिसके लिए मुस्कान ग्रुप ने सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment