Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

For those who care about others more than themselves Sanskar Bharti

संस्कार भारती फाउंडेशन ने पुलिस विभाग को वितरित किए मास्क सैनिटाइजर और फेस शिल्ड।

मेघनगर । मन में सेवा का उद्देश्य हो तो कठिनाइयों सेवा के मार्ग प्रसस्त करती है। इसी भावना को दृष्टिगत रखते हुए संस्कार भारती फाउंडेशन भी अब निरंतर कोरोना काल में पीड़ित जनों का सहयोग बना रहा है।फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती चंदनबाला शर्मा ( बबली ) दर्पण पांचाल अभिनंदन नादेचा एवं अन्य जन सहयोग के साथ रोज 30 से 50 कोरोना पीड़ितों के घर गरमा गरम हाइजेनिक भोजन टिफन के माध्यम से निशुल्क सुबह शाम भेज रहे हैं। सेवा के ये कर्मपंथ में सेनीटाइजर मास्क निशुल्क फेस शिल्ड भी निषुल्क वितरित कर रहे हैं। शनिवार दोपहर पुलिस थाना परिसर में करीब 40 पुलिसकर्मियों एवं साईं चौराहा पर अस्थाई जेल की कार्रवाई करने पहुंचे एसडीओपी साहब के साथ 15 अन्य जवानों को थाना प्रभारी कैलाश चौहान के साथ आरक्षक n95 120 नग फेस शिल्ड 10 व वह सैनिटाइजर की 60 बोतल के करीब वितरित किए गए।वितरण में संस्कार भारती फाउंडेशन के सहयोगी सु श्री शेली शर्मा अभिनंदन नांदेड व दर्पण पांचाल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर एस डी ओपी मनोहर सिंह गवली ने संस्था की सेवा के इस उद्देश्य को खूब सराहा और कहा कि यदि उन्हें पुलिस प्रशासन की मदद लगती है तो वे हमेशा तत्पर रहेंगे आयोजन में उक्त कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने कहा कि कोरोना काल में सेवा की अनुकरणीय पहले संस्था की है। समाज सेवी निलेश भानपुरिया ने भी फाउंडेशन के धार्मिक एवं अन्य गतिविधियों के बारे में बात रखते हुए नारी शक्ति की उक्त सेवा साधना को अनुपम बताया। शैली शर्मा जो कि मुखबधीर जानवरों के उपचार से लेकर उनकी देखरेख करती आई है उन्होंने भी आगामी दिनों में सेवा के साथ-साथ मानव सेवा का संकल्प और उद्देश्य बताया। संचालन कर रहे निसार पठान रभापुरी ने मास्क को सुरक्षा कवच व हथियार की बात कही। यह संस्कार फाउंडेशन की सेवा संस्कार है कविता भी पठान ने सुनाई आभार संस्था के अभिनंदन नांदेचा एवं दर्पण पांचाल ने माना।





Post a Comment

Previous Post Next Post