अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावादा । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के प्रेम, त्याग, आत्मविश्वास और समाज के प्रति उनके बलिदान के लिए उनका सम्मान किया जाता है। महिलाओं के सम्मान में दुनियाभर में विभिन्न आयोजन भी आयोजित किए जाते है, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के पदाधिकारियों ने महिलाओं के सम्मान के प्रति सम्मान समारोह किया गया। कोविड-19 प्रोटोकाल के नियमानुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमट (जैन), न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के संभागीय मीडिया प्रभारी संजय व्यास, पेटलावद तहसील अध्यक्ष चंद्रशेखर राठौर, राकेश लछेटा, योगेश पवार, बादल प्रजापत, भोला पवार, नमन पालरेचा, हास्पिटल सुपरवाइजर बहादुर मेडा ने झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर हॉस्पिटल में कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहीं एएनएम श्रीमती रमीला बामनिया, आंगनवाड़ी आशा सहयोगी श्रीमती मंजू सोलंकी, आशा कार्यकर्ता श्रीमती आशा निनामा, श्रीमति धापूबाई मेड़ा को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए मास्क व सेनीटाइजर की बोतल वितरित की एवं कुमट ने कहा कि महिलाएं जगत जननी मां दुर्गा का साक्षात रूप है हमें उनका सम्मान करना चाहिए। साथ ही कहा कि जिस घर में होता नहीं नारी का सम्मान, मिट जाती है एक दिन उस घर की पहचान। इसलिए सभी को नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए। हम देख रहे हैं कि कोरोना काल में इतनी विकट परिस्थितियों एक और डॉक्टर, पुलिस कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं तो उसमें महिला डॉक्टर, महिला पुलिस भी जान से हमें सुरक्षित रखने के लिए सेवाएं प्रदान कर रही है। उसी क्रम में संगठन के सभी सदस्यों ने झकनावदा पुलिस चौकी पर पहुंचकर चौकी प्रभारी जीएस मावी की उपस्थिति में चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक श्रीमती पार्वती निनामा जो कि कोरोना काल में कड़ी धूप के बीच खड़ी रहकर हमें सुरक्षा प्रदान व सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात सेवाएं दे रही है। महिला शक्ति के सम्मान में श्रीमती पार्वती निनामा का भी चौकी प्रांगण में मास्क एवं सेनिटाइजर बॉटल भेट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सउनि बीएस बिल्लौरे, आरक्षक मनीष पटेल सहित स्टाफ उपस्थित था।
Post a Comment