Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Due to the Corona pandemic the BJP lost as a domineering tribal and minor cooperative leader Gaursingh Vasuniya

झाबुआ । गरीब आदिवासी मजदूर किसान परिवार में खेजड़ा ग्राम में जन्मे गौरसिंह वसुनिया ने अपने जीवन काल में आर्थिक अभाव में जीवन यापन करते हुए संघर्ष का रास्ता अपनाकर अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया अपने- पैतृक गांव खेजड़ा में पढ़ाई कर ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ा फिर थांदला सोसाइटी के अध्यक्ष रहे यहां से उन्होंने अपना सहकारिता राजनीति का जीवन प्रारंभ करते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के तीन बार करीबन 10 साल अध्यक्ष रहे इस दौरान बैंकों ने नई ऊंचाइयां उपलब्ध की


छात्र नेता के रूप में कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे युवा मोर्चा में जिला महामंत्री के पद पर रहे सहकारिता मोर्चे में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रहे और जिला भाजपा में जिला महामंत्री के पद पर रहकर संगठन को उन्होंने मजबूती प्रदान की इन सब को देखते हुए प्रदेश भाजपा संगठन ने उन्हें थांदला विधानसभा से विधानसभा का टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा परंतु भाजपा के अंदर की बगावत के कारण वे चुनाव हार गए

गौरसिंह वसुनिया एक ऐसी शख्सियत का नाम है जो दूसरों की सेवा के लिए जीता था आदिवासी समाज मजदूर युवा अन्य समाजों के व्यक्तियों दीन दुखियों की मदद में सदैव वे आगे रहते थे

गौरसिंह वसुनिया ने अपने बलबूते पर फर्श से उठकर हर्ष तक अपना स्थान बनाया कोरोना महामारी के चलते बड़ौदा के पारुल हॉस्पिटल में उनका निधन होना भाजपा संगठन और आदिवासी समाज तथा सहकारिता क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है गौरसिंह की कमि को सहकारिता जगत में कोई नहीं भर पाएगा

आज विधि विधान से उनके पैतृक ग्राम खेजड़ा में परिवार जनों की उपस्थिति में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उन्हें अग्नि को समर्पित कर दिया गया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य दौलत भावसार, निरंजन पाठक, मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, गौरसिंह भुंडीया,कान्हा, राजेश उनके पुत्र दोनों दामाद परिजन और ग्रामवासी उपस्थित थे।


गौर सिंह वसुनिया के निधन पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मोटापाला,अंतरसिंह आर्य, नागरसिंह चौहान, छितुसिह मेडा, प्रफुल ग़ादिया, रमसू पारगी ,प्रदेश महामंत्री राजू डामोर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश मेहता, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती भानपुरिया, मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापति, मंडल महामंत्री रूपसिंह भुरिया,पंकज गुर्जर, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री फारुख शेरानी, युसुफ भारती,रहीम भारती, राजेश अहीर,राजेश वागरेचा एव भाजपा नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी मृत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post