अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । देशभर में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का भय बना हुआ है। उसी को मददे नजर रखते हुए जिला प्रशासन झाबुआ की ओर से किल कोरोना स्क्रीनिंग कैंप गांव-गांव में आयोजित किए जा रहे हैं। उसी क्रम में 9 मई 2021 को झकनावदा ग्राम पंचायत भवन में किल कोरोना स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया। किल कोरोना स्क्रीनिंग कैंप में गांव के लोगों को बुलवाकर उनकी स्क्रीनिंग, बल्डप्रेसर, ऑक्सीजन पल्स,हार्ड बीड की जांच की गई। एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम एल चोपड़ा ने उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के आवश्यक दिशा निर्देश एवं सावधानियों को बरतने को कहा।
इन स्थानों पर लगाए जायेंगे शिविर
पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत ने बताया कि, पेटलावद तहसील में जो एरिया कोरोना पॉजिटिव से ज्यादा ग्रसित पाया जाएगा उस उस स्थानों पर पहले किल कोरोना स्क्रीनिंग शिविर लगाए जाएंगे। व वहा यदि कोई बीमार,संदिग्ध या पॉजिटिव पाया जाता है। तो उसे तुरंत डॉक्टरों की सलाह से कोविड सेंटर उपचार हेतु भेजा जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों पर इस बीमारी हेतु ज्यादा फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही एसडीएम गेमावत ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि अभी कोरोना संक्रमण की चैन टूटी नहीं है। अभी भी हमें सचेत व सजग रहने की बहुत आवश्यकता है आप सभी से निवेदन है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें एवं हमारा सहयोग प्रदान करें।
मीडिया से चर्चा में बताया
डॉक्टर एम एल चोपड़ा ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में लोग उपचार करवाने से भयभीत है। ऐसे में हमारे द्वारा पेटलावद तहसील में किल कोरोना स्क्रीनिंग कैंप लगाए जा रहे हैं व गांव में लोगों को प्रेरित कर उनकी जांच की जा रही है। और यदि जांच के दौरान यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध या बीमार अवस्था में पाया जाता है, तो उसकी रिपोर्ट आने के पूर्व उसे उपचार के रूप में मेडिसिन दी जाती है व रिपोर्ट आने के बाद यदि इसकी स्थिति गंभीर होती है। तो उसे कोवीड सेंटर भेजा जाएगा।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, आर आई डोडियार, झकनावदा पटवारी मलजी डामर, झकनावदा सचिव भीमसिंह कटारा, सिएचओ योगेंद्र टाक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा सुपरवाइजर बहादुर मेड़ा, आशा सहयोगी मंजू सोलंकी, आशा कार्यकर्ता आशा निनामा एवं पत्रकार गण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Post a Comment