Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Jhabua district will be unlocked from June 1, will be open with these conditions and will continue with the ban on the order.

झाबुआ। जिले कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार जिला प्रशासन व खास कर कलेक्टर सोमेश मिश्रा के लगातार प्रयास का परिणाम है।बहरहाल दूसरी लहर जिले कमजोर पड़ने यही वजह है जो अब 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया में शुरू हो जाएगी।आज हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के बाद एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें होटल, रेस्टोरेंट आदि को अभी भी छूट नही दी है। हालांकि वे होम डिलवरी कर सकेंगे। इस अनलॉक में कई प्रतिष्ठानों को छूट मिली हैं।साथ ही सभी धर्मीक स्थल पर 4 व्यक्ति से ज्यादा लोग नही एकत्रित हो पाएंगे।


उम्मीद है अब फिर से जिंदगी पटरी पर लौटेगी और हालात सामान्य रहेंगे। वहीं प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा। जो शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसी के साथ रात्रिकालिन नाइट कर्फ़्यू भी जारी रहेगा। जिन्हें छूट मिली है वे अपनी दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक व्यापार व्यवसाय कर सकेंगें।यह भी है कि इस अनलॉक में अगर संक्रमण बढ़ा तो प्रतिबंध भी बढ़ेगा, इस लिए बगैर किसी भी कार्य के सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचे।



Post a Comment

Previous Post Next Post