Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

His holiness Syedna Saheb is motivating the society for helping

झाबुआ। जिले में कोरोना संक्रमण के बीच हर कोई व्यक्ति समाज राजनेता एवं धर्म गुरु इस महामारी की जंग में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं इसी कड़ी में बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना साहब की ओर से 2 लाख 53 हजार की राशि जिलाधीश श्री सोमेश जी मिश्रा को थांदला बोहरा समाज के माध्यम से प्रदान करी धर्मगुरु सैयदना साहब की प्रेरणा से थांदला दाउदी बोहरा समाज द्वारा 1,65000 कुल 4,18000 की राशि के चेक जिलाधीश श्री सोमेश जी मिश्रा को प्रदान किये ।इस अवसर पर प्रमुख व्यक्तियों जनाब अली हुसैन खेड़ीवाला आमिल साहब , शेख हैदर भाई कल्याणपुरा, मुल्ला मुर्तुजा भाई कल्याणपुरा वाला, शेख मुफज्जल भाई कल्याणपुरा, शेख अली हुसैन भाई नाकेदार, मुल्ला मुस्तफा भाई कल्याणपुरा, मुल्ला अली असगर भाई खेड़ी वाला जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर एवं थांदला मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय भी मौजूद थे बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना साहेब विपरीत परिस्थितियों में भी एवं विभिन्न आपदाओं के समय शासन प्रशासन एवं जनता को हमेशा सहयोग प्रदान करते रहते है ।धर्मगुरु डॉ सैयदना साहेब द्वारा बोहरा समाज को वैक्सीनेशन करवाने के लिए समाज को हिदायत दी गई ।उनकी हिदायत एवम प्रेरणा से बोहरा समाज के द्वारा 90 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवा लिया गया है ।धर्मगुरु डॉ सैयदना साहेब एवम बोहरा समाज थांदला द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया है उसके लिए जिलाधीश महोदय श्री सोमेश जी मिश्रा द्वारा बोहरा समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बोहरा समाज द्वारा दी गई इस राशि को निश्चित ही समाज के सभी वर्गों के उत्थान में एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में निश्चित ही मदद मिलेगी। उक्त जानकारी पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने दी।




Post a Comment

Previous Post Next Post