Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

10 lakhs worth of oxygen constructor machine provided by Larki Devi Bhuria Charitable Trust in rural areas in memory of late MLA Ms. Kalavati Bhuria

झाबुआ । संपूर्ण देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के भयंकर रूप ले लेने से ऑक्सीजन की कमी को लेकर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आदिवासी बहुल जिले झाबुआ के ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना महामारी का असर ने रौद्र रूप ले लिया है इसी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया लाड़की देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना कांतिलाल भूरिया द्वारा अपने निजी व्यव से दिवंगत विधायक सुश्री कलावती भूरिया की स्मृति में झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन , पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो 2 मशीन एवं कुंदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 1 मशीन प्रदान की गई ।


जोबट विधानसभा क्षेत्र में भी 5 एवं बोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 1 ऑक्सीजन कंसट्रिटर मशीनें प्रदान की गई ।

इस अवसर पर विधायक कांतिलाल भूरिया ने बताया कि आज कोरोना महामारी ने भयंकर रूप ले लिया है ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीज दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं बच्चों में भी इसका असर देखा जा रहा है जिला स्तर पर मरीजों को चिकित्सा संसाधन सुविधा मिल रही है परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में इसका अभाव देखा जा रहा है इसके लिए हमारा प्रयास है कि दिवंगत विधायिका सुश्री कलावती भूरिया की स्मृति में हमारे निजी व्यव से 10 लाख की लागत से ऑक्सीजन कंसट्रैटर मशीनें ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जा रही है ।

प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि आज कोरोना महामारी की दूसरी लहर में शहरी क्षेत्रों में ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु कई सामाजिक संस्थाओं व जिला प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था हो जाती है ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस महामारी का असर देखने को मिल रहा है जहां ऑक्सीजन की कमी पाई जा रही है ऐसी परिस्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी ना हो मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मिले इस दृष्टि से हमारे द्वारा बाहर से इंपोर्ट कर 10 लाख की लागत की ऑक्सीजन कंस्ट्रीटर मशीनें ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए उपलब्ध कराई है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपचार सुचारू रूप से ग्रामीणों को मिलता रहे।



इस अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रकाश राका ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुंडिया संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल बंटू अग्निहोत्री शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना आईटी सेल जिला अध्यक्ष हर्ष जैन पार्षद रशीद कुरैशी अविनाश डोडिया र रिंकू रुनवाल बंटी डामोर आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post