Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

The "Kill Corona-3" campaign will be run by BJP Jhabua Mandal from 7 to 25 May.

झाबुआ । नगर में कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आम नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिये जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक के नेतृत्व मे 'किल कोरोना-3'' अभियान का संचालन झाबुआ में भाजपा झाबुआ मंडल द्वारा शुरू किया गया है। इस अभियान की अवधारणा सर्दी, खाँसी, बुखार के लक्षणयुक्त रोगियों के प्राथमिक उपचार एवं कोविड-19 के सर्वेलेन्स के लिये की गई है। अभियान का संचालन 7 से 25 मई, 2021 तक किया जायेगा।किल कोरोना के तहत राजवाड़ा क्षेत्र मे दिनांक 7 मई को अभियान चलाया गया एवं दिनांक 8 मई को माधोपुरा स्कूल डीआरपी लाइन मे किल कोरोना अभियान 3 को शुरू किया गया जिसमे नागरिको का परीक्षण कर ज़रूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई किल कोरोना अभियान का लक्ष्य कोरोना के प्रति जागरूकता लाने और कोरोना के लक्षण होने वाले रोगियों की पहचान और सही उपचार देने की है जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर एवं मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि मंडल द्वारा यह अभियान 25 मई तक सम्पूर्ण झाबुआ मंडल मैं चलाया जाएगा किल कोरोना 3 अभियान मे जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर,पार्षद अजय सोनी,पार्षद जुवान सिंह गुंडिया,पार्षद पपीश पानेरी,पार्षद जितेंद्र पांचाल,पार्षद नरेंद्र संघवी,पार्षद हेमेंद्र कटारा,प्रियंक तिवारी,मंडल मंत्री किशोर भाबर,विपिन गंगराड़े एवं झाबुआ प्रशासन की और से एस डी एम सोहन कनेश,डी एस पी मुकेश यादव उपस्थित रहे वही स्वास्थ्य विभाग की और से कविता सांकला, आरती पाटीदार,रंजन नलवाया,सोनू भाबोर उपस्थित रहे और कील कोरोना अभियान 3 मे अपनी सेवाएं दी।




Post a Comment

Previous Post Next Post