अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कोरोना की इस विकट परिस्थिति और लॉकडाऊन के चलते झाबुआ पुलिस की हर रोज नयी पहल देखने को मिलती है साथ ही आज यातायात पुलिस की दरियादिली भी देखने को मिली।
झाबुआ यातायात प्रभारी सूबेदार विजेंद्र सिंह व उनके समस्त स्टाफ़ द्वारा आज झाबुआ के विभिन्न स्थानो पर असहाय एवं गरीब परिवारो को राशन वितरण किया गया साथ ही बच्चो को बिस्किट बाटे और सभी को मास्क वितरण किये। यातायात पुलिस विभाग द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।
Post a Comment