Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से पारस सोलंकी की रिपोर्ट

Youngsters caught red handed while gambling in Zeerabad.

अवल्दामान । जीराबाद चौकी प्रभारी जी एस भिड़े 11अप्रैल को प्र.आर.(का) 688 महेन्द्र मावी व आर. 1006 विक्रम के साथ शासकीय वाहन से देहात भ्रमण व अपराध विवेचना हेतु ग्रामसिरोज, धामाखेडी, केली, कामता से अपना कार्य कर कस्बा जीराबाद पहुचे ही थे कि विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई, कि मास्टर माईन्ट स्कूल के पास नवनिर्माणाधीन काँलोनी जीराबाद मे नीम के झाड के नीचे जमीन पर बैठकर कुछ लोग रूपये पैसो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है, मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर सोहन पिता ताराचंद जामोद उम्र 21 वर्ष जाति भिलाला निवासी कामता व बनसिंह पिता जामसिंह जाति भील उम्र 50 वर्ष निवासी जीराबाद को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर साथ लेजाकर जुआ खेल रहें स्थान पर पहुचे व देखा तो कुछ लोग नीचे जमीन पर बैठकर तास पत्तो से रूपये पैसो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है।जुआ खेलने वाले लोगो को घेराबंदी कर खुला कालोनी बाडा से दौड कर पकडा तथा नाम पता पुछने पर बताया प्रफुल्ल भाई पिता राघव भाई जाति पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी सुरत (गुजरात) होल मुकाम जीराबाद दुसरे मे अपना नाम असरफ पिता मोहमुद खान जाति मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी जीराबाद घुरसल,

तीसरे ने अपना नाम अमित पिता अनिल राठौर जाति तेली उम्र 30 वर्ष निवासी जिराबाद के हाने बताये उक्त तीनो

आरोपियो से पृथक पृथक आरोपी प्रफुल्ल के पास से 500/ रूपये व 14 तास के पत्ते, आरोपी असरफ के पास से

600/ रूपये व 14 तास के पत्ते तथा आरोपी अमित राठौड के पास से 500/ रूपये व 14 तास के पत्ते तेथा फड से

200/ रूपये व 10 तास के पत्ते कुल 1800 / रूपये व 52 तास के पत्ते उपरोक्त पंचानो के समक्ष मौके पर ही जंप्तं किये

गये । तथा उक्त आरोपिगणो को धारा 13 जुआँ एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया गया।व आरोपीगणो को मौके पर ज़मानतदार उपस्थित नही होने से चौंकी पर लाया गया। जप्त मश्रुका मालखाना सुरक्षित किया । बाद चौकी पर जमानतदार रवि पिता सुनिल राठौड उम्र 34 वर्ष निवासी जीराबाद का हाजिर होने से उक्त आरोपियो को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।बाद जीराबाद मे लाँकडाउन का पालन करवा कर जिराबाद के हालात से थाना प्रभारी नीरज बिरथरे को अवगत कराया गया। वापसी पर अपराध पंजीबद्धं कर विवेचना मे लिया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post