Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

The four-wheeler landed below the road at around 2 pm, with the help of police and social workers, the vehicle was safely evacuated.

झकनावदा । रात्रि में राज गहलोत (पत्रकार) नामक युवक गुजरात से अपने निजी चार पहिया वाहन से झकनावदा से होकर अपने गांव पेटलावद की और जा रहे थे कि झकनावदा मधु कन्या नदी के पुल के पास गाड़ी तेज गति से होने के कारण गाड़ी पुल के पहले रोड़ के नीचे की ओर उतर गई। बाद वाहन चालक राज गहलोत ने झकनावदा पारस जैन को रात्रि 02 बजे फोन लगाकर घटना बताई बाद जैन ने नगर की पुलिस एवं समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधी प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट को फोन पर घटना से अवगत करवाया बाद घटना स्थल पर ए एस आई उमेश पुरोहित, संजय व्यास, गोपाल विश्वकर्मा, राधेश्याम जमादरी, नारायण परवार,आरक्षक मनोहर सिंगाड, आरक्षक जीतेश डावर, ऋषि कोटडिया ने एक पिकअप की मदद से वाहन को सुरक्षित बाहर निकाला। एवं वही राज गहलोत ने पारस जैन, समाजसेवी संस्था एवं पुलिस को धन्यवाद देते हुए। कहा कि आपकी मदद से आज में सुरक्षित हूं। गनीमत तो यह रही कि उक्त दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।




Post a Comment

Previous Post Next Post