Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

The day was successful in the name of service in hospitals.

इंदौर । कोरोना के बढ़ते प्रकोप में मरीज़ों के परिजन शहर में लॉक डाउन होने से भूख प्यास से जहाँ अस्पतालों के बाहर परेशान होते रहे, उन्हें हम सब साथियों ने आज पानी की बोतल, बिस्कुट, ड्राई केक आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया।


आशा कंफेशनरी के श्री दीपक दरयानी जी के सहयोग से व श्रीमती वर्षा बिरथरे दीदी ने बिस्कुट व केक उपलब्ध करवाया। पानी इत्यादि सामग्री मातृभाषा उन्नयन संस्थान, नार्मदीय सेवा फ़ाउंडेशन, दैनिक तरुण भारत, ख़बर 7सी, ख़बर हलचल न्यूज़ आदि से प्राप्त कर सेवा कार्य किया गया।

सबसे अच्छी बात हमारे एक साथी ग़फ़्फ़ार ख़ान जी, जिन्होंने स्वयं रोज़ा रखा और उसके बाद भी पूरे समय अस्पताल में सेवा की।

डॉ.अर्पण जैन 'अविचल', गफ़्फ़ार ख़ान जी, मनोज तिवारी जी, संदीप शर्मा जी, इरशाद ख़ान जी, शाहिद शेख जी व साथियों के सहयोग से एमटीएच अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी, एमआरटीबी, एम वाय अस्पताल, वर्मा यूनियन, अरिहंत अस्पताल एवं यूनिक अस्पताल में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दूर-दराज से आए मरीज़ो के परिजनों को पैक खाद्य सामग्री वितरित की गई।

ईश्वर का कोटिशः धन्यवाद कि इस विकट काल में सेवाकार्यों के लिए उसने चुन लिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post