अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
आलीराजपुर । जिले के गाराम ककराना में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस प्रातः 10.30 पर कलश यात्रा के कथा का शुभारम्भ हुआ।पं. अंतिम त्रिवेदी ने कथा के प्रथम दिन श्रीमद्भागवत कथा का महात्यम सुनाया औऱ गोकर्ण की कथा में बताया कि एक प्रेत धुंधुकारी ने भी कथा सुनकर सद्गति प्राप्त की।
कथा में परीक्षित बनने का सौभाग्य- श्री महेंद्र राठौड़ को प्राप्त हुआ।श्री राजु राठौड़ ने बताया कि प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 12 से 3 रहेगा।
Post a Comment