Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

In Bolasa, the regional MP of the Nal Jal Yojana did the land worship by Damore.

पेटलावद । ग्राम पंचायत बोलासा में "जल जीवन मिशन" योजनांतर्गत, 54.20 लाख की लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन क्षेत्रीय सांसद माननीय गुमानसिंह जी डामोर द्वारा किया गया सांसद महोदय ने उद्भोदन में कहा कि में इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा साथ ही,ग्राम बोलासा के लोगो ने सिंचाई के पानी की गंभीर समस्या के बारे में भी अवगत कराया,तो सांसद महोदय ने आश्वाशन दिया की कही से भी सिंचाई के पानी की व्यवस्था करवाऊंगा ये मेरी पहली प्राथमिकता हे, साथ ही ग्राम बोलासा के लोगो ने नवीन गेंहू उपार्जन केन्द्र खुलवाने के लिए सांसद महोदय को धन्यवाद दिया साथ में उपस्थित विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे एंव पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, बोलासा के वरिष्ठजन संजय पाटीदार, प्रह्लाद पाटीदार, पुरषोत्तम पाटीदार, भगवतीलाल पाटीदार, दौलत पाटीदार, आशाराम पाटीदार ओमप्रकाश राठौर सेमरोड, आदि उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post