अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । देश प्रदेश सहित झाबुआ जिले में भी कोरोना हर किसी को अपनी जद में ले रहा है। पूर्व के दिनों में मेघनगर थाना परिसर शांति समिति की बैठक में कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने को लेकर मेघनगर एस डी एम एल एन गर्ग ने सामाजिक संगठनों को आगे आकर प्रशासन के साथ कार्य करने का निवेदन किया था जिसको लेकर मेघनगर रोटरी क्लब अपना द्वारा सोमवार लॉकडाउन खुलने के बाद झाबुआ रतलाम हाईवे रोड मेघनगर थाना परिसर के मेघनगर ट्रैफिक पुलिस एवं मेघनगर पत्रकार संघ के साथ मिलकर रोटरी क्लब अपनाने ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्र में जाने वाले लोगों को 1 हजार से अधिक निशुल्क वितरित किए। अब कोरोना के दूसरे चरण में पुलिस और परिषद अधिकारी नगर के सामाजिक सगठनों के साथ मिलकर लोगों के बीच निशुल्क मास्क का वितरण करते हुए लोगों को कोरोना गाइड लाइन पालन करने की समझाइश दे रहे हैं। गौरतलब है कि रोको टोको अभियान के तहत नगर के बाजार में ऐसे लोगों को रोका जो बिना मास्क लगाकर बाजार में खरीदारी करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान रोटरी क्लब के भरत मिस्त्री ट्रैफिक सूबेदार कमल मिंदल रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज राका सचिव राजेश भंडारी पत्रकार संघ के संरक्षक सलीम शेरानी एवं अध्यक्ष दशरथ सिंह कट्ठा ने लोगों को मास्क देते हुए कहा कि मास्क लगाकर जहां पर इस महामारी के संक्रमण से बच सकते हैं तो वहीं हम इसको फैलने से रोक सकते हैं। अगर हम लोगों ने महामारी के प्रति किसी भी स्तर की लापरवाही को बरता तो आने वाले समय में इसके परिणाम गंभीर हो जाएंगे।घर में जो भी वृद्घजन हैं, उनको टीका लगवाएं। इस मौके पर पत्रकार संघ से निसार पठान भूपेंद्र बरमडलिया सुनील डाबी निलेश भानपुरिया रोटरी क्लब अपना से मांगीलाल नायक महेश प्रजापति कयूम खान महेंद्र सोलंकी ट्राफिक ए एस आई श्री डावर ट्रैफिक महिला कर्मी रेखा पटेल कुसुम एवं ललिता चौहान आदि उपस्थित रहे।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रोटरी क्लब का अभियान लगातार रहेगा जारी
नगर में बढ़ती हुए कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए।नगरिय प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर रोटरी क्लब अपना ने 10 हजार मास्क मंगवाये है उक्त मास्क को रोटरी क्लब प्रशासन एवं नगर के सामाजिक संगठनों के साथ निशुल्क वितरण करेगा। मंगलवार को रेलवे फाटक के समीप नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं टीम के साथ निषुल्क मास्क वितरण बुधवार को सुराना कंपाउंड हाईवे पर एस डी एम एवं तहसीलदार के साथ निशुल्क मास्क वितरण। शुक्रवार को झाबुआ चौराहे पर मेघनगर थाना प्रभारी एवं टीम व जनपद सी ओ गोरमेंट डॉक्टर के साथ निशुल्क मास्क वितरण एवं टीका महोत्सव में वैक्सीनेशन वेटिंग रूम में सेल्फी प्वाइंट लगाकर टीकाकरण में आने वाले 45 वर्ष से अधिक की उम्र वालो को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगा।
Post a Comment