अग्रि भारत समाचार से बुरहान भाई बोहरा की रिपोर्ट
कुंदनपुर । कोरोना से जंग के लिए हमारे देश की पुलिस सबसे आगे खड़ी है. चाहे तपती धूप हो या काली रात कोरोना से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं। कड़ी धूप में भी हमारी सुरक्षा के लिए धूप में घुम रहे हैं देश के जवान अपने परिवार को छोड़कर हमारी सुरक्षा के लिए 24 घंटे सड़कों पर घूम रहे कुन्दनपुर पुलिस जवान के ASI जवसिंह बिलवाल, कैलाश सौलंकी, आरक्षक कैलाश सोलंकी, केदार चौहान, असरफ खान, दीपक अलावा और चौकी प्रभारी कुंदनपुर पुलिस चौकी प्रभारी अपने बल के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर लॉक डाउन का सख्ती से करवा रहे है पालन ओर लोगो को समझाईश भी दे रहे है चौकी प्रभारी कोहली की अपने घरों में रहे बेवजह घर से बहार न निकले अति आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर निकले।बेवजह बाइक पर घूमने वालो के खिलाफ की जा चालानी कारवाई।
Post a Comment