Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Challan actions taken under the Roko Toko Campaign.

झाबुआ । अन्तरवेलिया चौकी प्रभारी राजेन्द्र शर्मा द्वारा की गयी चालानी कार्यवाही । चौकी अंतरवेलीया में दिनांक 25,04,21 से 28,04,21 तक रोको टोको अभियान के तहत की गयी चालानी कार्यवाही मे मोटर व्हीकल एक्ट के, 12 चालान बनाये जाकर 7250 रुपये सम्मन शुल्क वसूल, किया गया।

बिना मास्क लगाने वालों के 150 चालान बनाये जाकर 15 हजार रूपये सम्मन शुल्क वसूल, किया गया।

एक प्रकरण 151 का बनाया जिसमें दो आरोपी जेल जमा किए गए। दो प्रकरण 188 के बनाए गए दोनों प्रकरणों में वाहन जब्त किए गए। साथ ही चौकी प्रभारी द्वारा कई को समझाईश दे कर छोड़ा गया और 250 मास्क भी वितरित कर लोगो को घर मे रहकर सुरक्षा करने की समझाईश दी गयी।





Post a Comment

Previous Post Next Post