अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
पेटलावद | झाबुआ जिले में कोरोना के खिलाफ जंग में लड़ाई मजबूती से जारी है जब से जिले की कमान कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा संभाली गई है उनके द्वारा लगातार कोरोना की इस लड़ाई में शासन प्रशासन को अलर्ट करते हुए हर समस्या को निराकृत करने और जिले की जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा इलाज के दौरान ना हो इसके लिए लगातार मानिटरिंग करते हुए अलर्ट किया जा रहा है । और इसी मॉनिटरिंग के क्रम में पेटलावद जो कि जिले की सबसे बड़ी तहसील है पर कोरोना के मरीजों का इलाज एवं अन्य संसाधनों के लिए निरंतर शासन प्रशासन के द्वारा मॉनिटरिंग करते हुए कलेक्टर सोमेश मिश्रा आज फिर मंगलवार को एसपी आशुतोष गुप्ता और अपने दलबल सहित पेटलावद के बरवेट रोड स्थित कोविड सेंटर अस्पताल में जायजा लेने के लिए पहुंचे ।साथ ही उनके द्वारा प्रशासन की पहल पर जन सहयोग से स्थापित की गई ऑक्सीजन प्लांट का भी मौका मुआयना किया।
Post a Comment