अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । हनुमान जयंती के पावन अवसर पर झकनावदा में घर-घर किए जाएंगे हवन एवं घर-घर होंगे 101 हनुमान चालीसा के पाठ। उक्त जानकारी देते हुए कथावाचक मंगलेश्वर दास जी बैरागी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को विश्व से खत्म करने हेतु हमारे द्वारा हनुमान जयंती के पावन पर्व पर घर घर हवन किए जाएंगे एवं साथ ही प्रत्येक परिवार के सदस्यों द्वारा 101 हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे। जिससे कि उक्त आयोजन के बाद श्री रामचंद्र प्रभु के परम भक्त हनुमान जी महाराज से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को विश्व से खत्म करने की प्रार्थना की जाएगी। क्योंकि शास्त्रों में लिखा है संकट कटे मिटे सब पीडा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा इसी के आधार पर हमारे झकनावदा के समस्त हनुमंत भक्तों के द्वारा यह एक छोटी सी पहल कोविड-19 की गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए अपने अपने घरों में उक्त आयोजन करने की प्रेरणा के का आयोजन संपन्न किया जाएगा। आयोजन में झकनावदा के शांतिलाल बर्फा, प्रभु दयाल लछेटा, अध्यापक हेमेंद्र जोशी, नंदलाल बर्फा,शंकर लाल बर्फ़ा, ,पंकज राठोड़,नारायण राठौड सहित नगर के समाजसेवी स्थानीय श्री कृष्ण मंदिर पर पूजा सामग्री एकत्रित कर प्रत्येक घर वितरण करने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
Post a Comment