Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

recover about Rs 3400 revenue hy issuing challan

झाबुआ । पुलिस द्वारा आम जनों से मास्क पहनने की लगातार अपील की जा रही है लेकिन फिर भी लोग मास्क पहनने को लेकर जागरूक नहीं हैं । इसी कड़ी में आज झाबुआ पुलिस ने थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया गडरिया , एसडीएम सोहन कनाश, तहसीलदार प्रवीण ओहरिया द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया ।और इस दौरान शहर के राजगढ़ नाके और भंडारी पेट्रोल पंप पर मास्कविहीन लोगों पर चालानी कार्रवाई की । कई दोपहिया वाहनों चालको दारा मास्क नहीं पहना हुआ था । पुलिस ने चालानी कार्रवाई के साथ-साथ मास्क भी दिए और हमेशा घर से मास्क पहनकर निकलने की बात भी कही । पुलिस ने इस चेकिंग के दौरान करीब 34 लोगों के चालन बनाएं और करीब रू 3400 राजस्व वसूला । झाबुआ पुलिस द्वारा लगातार मास्कविहीन लोगों पर चालानी कार्रवाई कर, इससे पहनने हेतु अपील भी की जा रही है । संपूर्ण कार्रवाई में उनी असलम पठान ,आरक्षक 182 जितेंद्र पुरी , आरक्षक रामप्रताप, आरक्षक योगेंद्र , आरक्षक महेंद्र आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।




हमेशा घर से निकलते वक्त, मास्क अवश्य लगाएं । बहुत जरूरी होने पर ही घरों के बाहर निकले , तभी हम कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ पाने में सफल होंगे ।

झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गडरिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post