Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कॉस्टुभ व्यास की रिपोर्ट

Collector suddenly inspected the sub-health center.

काकनवानी । नगर में रविवार को स्वास्थ्य केंद्र मैं अचानक से अपने प्रशासनिक अमले के साथ झाबुआ जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और एसपी श्री आशुतोष गुप्ता एसडीओपी मनोहर गवली एसडीएम ज्योति परस्ते तहसीलदार थांदला व काकनवानी थाना प्रभारी दिनेश भंवर के साथ निरीक्षण किया कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा निरीक्षण के दौरान डॉक्टर एवं नर्सों से रूबरू होकर चर्चा की लोगों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाने हेतु प्रेरित करने को कहा गया कोरोना की द्वारा रोजाना कितने टेस्ट किए जा रहे हैं इसके बारे में भी जानकारी का जायजा लिया उपस्थित कर्मचारियों नर्सों आंगनवाड़ी के कर्मचारियों पंचायत सचिव को कलेक्टर द्वारा समझाइश दी गई कि गांव गांव और फलिया फलिया घर घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए कहें एवं 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी तैयार करें टीके लगवाने के लिए टीके के बारे में भ्रमित जानकारियों पर ध्यान ना दें यह एक बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक टिका है जो प्रत्येक नागरिक को लगवाना चाहिए पंचायत भवन के सामने शासकीय कन्या छात्रावास में बनाए गए पांच बैड के कोविड-19 सेंटर का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम सचिव को हिदायत दी कि जो भी कोरोना संक्रमित हो उन्हें लाकर यहां पर उपचार करवाएं और गांव में इस बीमारी को फैलने से रोके लोगों को घरों में रहने का कहें मार्क्स लगाने व सैनिटाइजर का उपयोग करें बार-बार अपने हाथ धोएं इस प्रकार की कई बातों से समझाइश ग्रामीणों को दे व समय-समय पर गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाएं जिससे इस महामारी को रोका जा सके।




Post a Comment

Previous Post Next Post