Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Deputy Director Prosecution Shri K.K. Saxena's retirement program organized.

भोपाल। वरिष्‍ठ उपसंचालक अभियोजन भोपाल श्री के.के. सक्‍सेना दिनांक 31.03.2021 को 37 वर्षो की गौरवमयी राजकीय सेवा उपरांत सेवानिवृत्‍त हुए । सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई कार्यक्रम का आयोजन कोविड -19 के सदंर्भ में जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय की अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सयुंक्‍त संचालक माननीय श्री एल एस कदम रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज त्रिपाठी एडीपीओ द्वारा किया गया।


श्री कदम ने उपसंचालक अभियोजन श्री के.के. सक्‍सेना को विदाई स्‍वरूप स्‍‍म़ति चिन्‍ह भेटं कर उनके उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाओं सहित अपना आर्शीवाद प्रदान किया कार्यक्रम के अध्‍यक्ष डीपीओ  श्री उपाध्‍याय ने मुख्‍य अतिथि एवं सभी आगन्‍तुको का स्‍वागत किया तथा उपसंचालक श्री सक्‍सेना को शॉल और श्रीफल से सम्‍मानित किया।  विदाई के क्रम में कलेक्‍ट्रेट भोपाल में जिला दण्‍डाधिकारी श्री अविनाश लवानिया डीआईजी भोपाल आदरणीय इरशाद वली एडीएम भोपाल आदरणीय श्रीमती माया अवस्‍थी  एवं संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश गुप्‍ता ने पुष्‍पगुचछ भेंट कर उपसंचालक श्री सक्‍सेना को सम्‍मानित कर उनके उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाए दी। 


 जिला न्‍यायालय परिसर में आयोजित विदाई कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री शैलेन्‍द्र शर्मा, अति. डीपीओ टी.पी. गौतम, श्रीमती वंदना परते, एडीपीओ. श्री नीरेन्‍द्र शर्मा, श्रीमती वर्षा , श्रीमती हेमलता कुशवाह , श्री विजय कोटिया, श्रीमती विनिता बिदुआ, सहायक अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रह कर श्री के.के. सक्‍सेना को उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की शुभकामनाऐं प्रदान की।

Post a Comment

Previous Post Next Post