Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
Congress people paid tribute to Congress leader MLA Kalawati Bhuriya, a wave of mourning among the Congress people of the entire state.
झाबुआ । कांग्रेस की तेजतर्रार कद्दावर महिला नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी जोबट विधायिका सुश्री कलावती भूरिया के असामयिक निधन से संपूर्ण प्रदेश के कांग्रेस जनों में शोक की लहर छाने के साथ हर कांग्रेस कार्यकर्ता में मायूसी छा गई । वे कांग्रेस पार्टी मैं दबंग शेरनी के रूप में जानी जाती थी छोटे से छोटे कार्यकर्ता की समस्या के समाधान के लिए हमेशा अग्रसर रहती थी । उनकी प्रखर मुखर शैली हर किसी को आकर्षित करती थी अलीराजपुर झाबुआ जिले के कांग्रेस जन दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री जमुना देवी की छवि उनमें देखते थे कलावती भूरिया ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्रह ग्राम मोर डूण्डिया से की जहां सरपंच के पद पर प्रचंड बहुमत से विजय होकर 1994 से 2000 तक सरपंच रही । सन 2000 में जिला पंचायत का चुनाव लड़ा जिसमें विजय होकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनी तब अलीराजपुर झाबुआ जिला एक ही था । चार बार जिला पंचायत की अध्यक्ष चुनी गई जो 2018 तक जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर पद आसीन होकर कई विकास कार्य करवाए । पुरस्कार स्वरूप केंद्र सरकार द्वारा दो बार उन्हें उत्तर प्रदेश के लखनऊ व मध्य प्रदेश के मंडला मैं पंचायती राज पुरस्कार से सम्मानित कर 50 50 लाख की सम्मान राशि क्षेत्र के विकास हेतु दी गई। 


जिला पंचायत पद पर आसींन रहते हुए संगठन की बागडोर को सुचारू रूप से निर्वाह करते हुए संगठन को मजबूती भी प्रदान की वर्ष 2018 में जोबट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान मैं उतरकर जोबट से विधायक बनी। कलावती भूरिया झाबुआ जिले की झांसी की रानी के रूप मेें कांग्रेसनेत्री के रूपमे अपनी पहचान बनाने वाली एक मात्र महिला रही पार्टी की गतिविधियों बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रही समय समय पर आन्दोलनो के माध्यमं से सत्ता एवं प्रशासन में अपनी धांक कायम करने वाली एक मात्र महिला नेत्री के रूप में अपना स्थान बनानें में कामयाब रही।


सुश्रीकलावती भूरिया को दो सप्ताह पूर्व इन्दौर के सेल्बी अस्पताल में उपचार किया जारहा था । पिछले दो दिनों मे उनकी तबियतं ज्यादा खराब होने के चलते 24 अप्रेल को उपचार के दौरान ही अंतिम सांस लेकर हमेशा हमेशा के लिये इस संसार से बिदा होगई । 24 अप्रैल शनिवार को दोपहर 1:00 बजे इंदौर के मुक्तिधाम पर कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया विधायक जोबट कलावती भूरिया के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,सांसद दिग्विजयसिंह, विवेक तन्खा आदि नेअपने सन्देश मे कलावतीभूरिया को कांग्रेस की सच्ची सिपाही बताते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए इनकी कमी को कदापि पूरा नही किये जाने की बात कहीं है । वही झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कलावती के महाप्रयाण को व्यक्तिगत व पार्टी की क्षति बताते हुए काग्रेस पार्टी में एक शून्यता का अवसाद वह प्रखर मुखर शैली की नेत्री की कमी होने की बात कहते हुए अश्रुपूरित नेत्रों से उनका स्मरण किया है । 
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने सुश्रीकलावती भूरिया कोश्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि वे अविभाजित झाबुआ जिले की सर्वमान्य काग्रेसनेत्री होकर वास्तविक जनप्रतिनिधि थी । कांग्रेसपार्टी की पहचान बनाने में उनके योगदान को नकारा नही जा सकता हैै।
प्रदेश युवक काग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने श्रद्धाजंलि देते हुए कलावती भूरिया को बेहद अनुभवी,दूरदृष्टा एव पार्टी की समर्पित जनप्रतिनिधि बताया। कांग्रेस नेता प्रकाश राका ने उनके असामयिक निधन पर शोक जताते हुए पार्टी की एक अपूरणीय क्षति बताया विधायक गण वीर सिंह भूरिया मुकेश पटेल बाल सिंह मीणा पूर्व विधायक जेवियर मेडा कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर रूप सिंह डामोर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश डोशी मानसिंह मीणा वीरेंद्र मोदी मनोहर भंडारी राजेश भट्ट गेंदाल डामोर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार आशीष भूरिया साबिर फिटवेल आचार्य नामदेव यामीन शेख ठाकुर अग्नि नारायण सिंह विजय भाबर गौरव सक्सेना विनय भाबर मनीष व्यास अलीमुद्दीन सैयद कैलाश डामोर हर्ष जैन विनोद पाटीदार जयराज भट्ट सुरेश समीर विक्की भाबर मासूल भूरिया दिनेश गहरी फतेह सिंह नायक काना मुंडिया ठाकुर आदित्य सिंह ठाकुर रविंद्र सिंह बंशी बारिया शंकर सिंह भूरिया बबलू कटारा अविनाश डोडिया र मथीआस भूरिया रशीद कुरेशी नंदलाल मेड शाहरुख खान सलिल पठान मनीष बघेल समकित पलेरा श्रद्धांजलि अर्पित की व पूरे प्रदेश,संसदीय क्षेत्र से सतत श्रद्धाजंलि दिये जाने का क्रम जारी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post