Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

On Saturday, Meghnagar police sent 26 people to the temporary jail, and in the anterveliya fines imposed on 40 people in 2 days masks worn by convincing 100 people

मेघनगर । लोगों की सुरक्षा के लिए मेघनगर और अन्तरवेलियाँ पुलिस लगातार सड़को पर मार्च करती दिखाई दे रही है । जिले के पुलिस कप्तान श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर लगातार लोगों को लॉकडाउन नही तोड़ने की समझाइश दी जा रही है.पुलिस लोगों को जगह जगह नियम नही तोड़ने पर समझाई दे रही है पुलिस लोगो से अपील कर रही है कि नियमों को न तोड़े घर पर रहे lockdown का पालन करे ताकि हम सभी सुरक्षित रह सके.बार-बार समझाने के बाद भी जब लोग नही मान रहे हैं तो पुलिस कार्यवाही करती भी दिखाई दे रही है.इसी क्रम में शनिवार को मेघनगर में 26 लोगों को जहा अस्थाई जेल भेजा गया वही अन्तरवेलियाँ में पिछले 2 दिनों में 40 लोगों पर मास्क नही पहनने पर जुर्माना लगाया गया वही 100 लोगो को समझाइस देकर मास्क पहनाए गये । मेघनगर थाना प्रभारी श्री कैलाश चौहान और अन्तरवेलियाँ थाना प्रभारी श्री राजेश शर्मा ने बताया कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस की पूरी टीम दिन रात मेहनत कर रही है पुलिस का उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं है पुलिस चाहती है कि लोग सुरक्षित रहे घरों में रहे ताकि हमारा जिला हमारा क्षेत्र पूरी तरह से अतिशीघ्र पूर्ण से मुक्त हो जिसमें अधिकतर लोग पुलिस और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग लगातार नियम तोड़ रहे हैं ऐसे में लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि लोग सरकार के नियमों का पालन कर प्रशासन और पुलिस को सहयोग करे ताकि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को हम जीत सके।




Post a Comment

Previous Post Next Post