Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Challan proceedings carried out by Jhabua traffic.

झाबुआ । झाबुआ मे यातायात प्रभारी सूबेदार विजेंद्र सिंह द्वारा झाबुआ शहर के भंडारी पेट्रोलपम्प ,मेघनगर नाका , मंडी क्षेत्र व छत्री चौक पर रोको टोको अभियान के तहत चालानी कार्यवाही कर सम्मन शुल्क वसूल किया गया । कार्यवाही के अन्तर्गत बिना मास्क के 29 चालान बनाकर 2900/- व मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत 11 चालान बनाकर 2750/- रु• का सम्मन शुल्क की राशि वसूल की गयी । यातायात प्रभारी के साथ एएसआई लोकेन्द्र खेड़े व समस्त स्टाफ ने कई ग्रामीणो को मास्क वितरित किये और साथ ही मास्क पहनने व घर पर रहकर कोरोना को कैसे हराया जाये इसकी समझाईश दे कर छोड़ा गया ।



Post a Comment

Previous Post Next Post