मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता गुरुवार को जनपद पंचायत मेघनगर के क्लस्टर ग्राम रंभापुर की ग्राम पंचायत बेडावली पहुंचे I यहां पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि कोविड नियंत्रण के लिए शादी ब्याह किसी भी स्थिति में नहीं हो I घर के बाहर नहीं निकले I आप यदि सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा । *जान है तो जहान है* शासन से इलाज की व्यवस्था आपके ग्राम पंचायत में स्थापित कोविड-19 सेंटर मैं ही की गई है एवं यहीं पर आपको इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी जावेगी। बंगाली डाक्टरों से इलाज नहीं लेवे । जो युवा 45 वर्ष के ऊपर उम्र के हो गए हैं तत्काल टीका लगवाएं I पुलिस आप की सुरक्षा के लिए है l रात दिन आप की सुरक्षा एवं आपके हित में कार्य कर रही है I लॉक डाउन आप की सुरक्षा के लिए है पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने ग्रामीणों से अपने विचार साझा किए एवं ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले I समय की बात है l अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें I यदि गांव में शादी /विवाह इस दौरान होते हैं तो सरपंच (प्रधान) ,ग्राम पंचायत सचिव , तड़वी, कोटवाल को विशेष ध्यान देकर बंद करवाना है I अन्यथा कार्यवाही के लिए हमें बाध्य होना पड़ेगा I कलेक्टर श्री मिश्रा को ग्राम पंचायत तड़वी श्री पुनिया भाई ने आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत में शादी विवाह नहीं होने देंगे एवं सभी को टीका लगाएंगे I सभी की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे I रोजगार सहायक श्रीमती गीता गणावा ने भी सहयोग कर ग्राम वासियों को टीका लगवाने के लिए प्रयास करेंगे I इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लक्ष्मी नारायण गर्ग , सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य , एसडीओपी एसएस गवली , तहसीलदार श्री अजय चौहान ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वीरेंद्र सिंह रावत , प्रभारी जिला जिला जनसंपर्क अधिकारी सुधीर कुशवाह भी उपस्थित थे।
Post a Comment