अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । अपने अल्प प्रवास पर थांदला नगर पधारें जैन मूर्तिपूजक सम्प्रदाय के श्रीमद् विजय श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब के आज्ञानुवर्ती वर्षीतप आराधक मुनिराज श्रीपीयूषचंद्र विजयजी एवं श्री रजतचंद्र विजयजी महाराज साहेब के निश्रा में थांदला के धर्म सुश्रवक उमेशचंद्र कमल राजमल पिचा के थांदला लिमड़ी मार्ग पर स्थित फार्म हाउस पर आज प्रातःकाल श्री राजेंद्र विहार धाम की नींव रखी गई। इस अवसर पर पिचा परिवार ने पूज्य मुनिद्वय का गवली कर स्वागत वंदन अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया वही पूज्य मुनिराजों ने वाक्षेप द्वारा क्षेत्र विशुद्ध की व उपाश्रय की नींव रखते हुए उपस्थित परिषद को मांगलिक फरमाई। इस अवसर पर थांदला मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष कमलेश दायजी, वर्धमान तालेरा, प्रफुल्ल पोरवाल, मयूर तलेरा, अनोखीलाल मोदी, उमेश आर पिचा, कमल आर पिचा, अर्पित लुणावत, यतीश दायजी, मूलचंद जैन आदि उपस्थित श्रावक उपस्थित थे।
मुनिश्री के संयम रजत वर्ष पर पर बदनावर में जिनेंद्र भक्ति महोत्सव का आयोजन
अपनी संयमी यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण करने पर श्रीमद् विजय राजतचंद्र विजयजी के संयम रजत वर्ष पर बदनावर शंखेश्वर तीर्थ पर त्रि दिवसीय जिनेंद्र भक्ति महोत्सव का आयोजन दिनांक 19, 20, 21 मार्च को पीयूष विजयजी महाराज साहब के सानिध्य में होगा। जिनेंद्र भक्ति महोत्सव में होने वाले आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तय कर ली गई है जिसकी पत्रिका लेखन का कार्य मुनिश्री द्वारा आज दोपहर में 1:30 से 4:30 तक होने वाले धर्मसभा के दौरान नयापुरा स्थित जिनालय के सन्निकट उपाश्रय पर थांदला में संपन्न होगा।
Post a Comment