अग्रि भारत समाचार से रमेश पाटीदार की रिपोर्ट
अग्राल । नाकोड़ा फिलिंग सेंटर अग्राल मेघनगर झाबुआ में प्रथम चलित पेट्रोल पंप गाड़ी का शुभारंभ हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड के सेल्स मैनेजर गौरव सिंह कॉन्टैक्टर पवन अग्रवाल जैकी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन समाजसेवी प्रेम सिंह भाबर बहादुर हाडा एवं नाकोडा फिलिंग सेंटर के ऑनर राजेश रिंकू जैन की उपस्थिति में हुआ इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत राजेश जैन द्वारा गौरव सिंह पवन अग्रवाल समाजसेवी प्रेम भाबर आदि अतिथियों को हार पहना कर स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदुस्तान पैट्रोलियम के सेल्स मैनेजर गौरव सिंह ने बताया शासन की मंशा अनुसार यह एक तरह की नई योजना के तहत घर-घर तक डीजल पहुंचाने के लिए चलित पेट्रोल पंप गाड़ी का प्रथम शुभारंभ होने पर मुझे अत्यंत ख़ुशी है गौरव सिंह ने बताया कि यह एक विशेष तरह की गाड़ी है जिस तरह हवाई जहाज में ईंधन भरा जाता है उसी तरह की तकनीक से इस गाड़ी को सुरक्षा के साथ उचित मापदंड से निर्मित की गई है इस गाड़ी की यह विशेषता है कि उचित मापसे डीजल मिले इसके लिए पहले ओटीपी आएगा उसके बाद आपको डीजल डाला जाएगा डीजल का कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा पश्चात पवन अग्रवाल कांटेक्टर द्वारा भी चलित पेट्रोल पंप के लिए हिंदुस्तान पैट्रोलियम एवं नाकोडा फिलिंग सेंटर के ओनर रिंकू भैया का धन्यवाद दिया गया बेहतरीन योजना के लिए राजेश जैन ने बताया मेरी शुरू से इच्छा थी कि शहर से चार-पांच किलोमीटर दूर मैं अपना पेट्रोल पंप डालू और इतना अच्छे से काम करो जो तारीफ ए काबिल हो मुझे आज प्रसन्नता है लोगों ने मेरे इस कार्य को पसंद किया जिससे मुझे और कुछ करने का हौसला आया है आगे मेरी इच्छा है जल्दी से मैं सीएनजी गैस की सुविधा भी जल्दी से जल्दी अपने ग्राहकों को दे सकूं इसके लिए मैं गौरव जी सिंह से निवेदन करता हूं क कि जल्दी से मेरे प्रपोजल को स्वीकार किया जाए राजेश जैन द्वारा इस छोटे से कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानीय अतिथियों एवं स्नेही जन का आभार प्रकट किया कार्यक्रम के पश्चात जैकी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन समाजसेवी प्रेम सिंह भाबर बहादुर हाडा हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सेल्स मैनेजर गौरव सिंह की उपस्थिति में कॉन्टैक्टर पवन अग्रवाल द्वारा फीता काटकर चलित पेट्रोलियम गाड़ी पूजा अर्चना की गई तथा गौरव सिंह राजेश जैन एवं अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर चलित गाड़ी को डोर टू डोर डीजल प्रदाय करने के लिए रवाना किया गया इस गाड़ी से रेक पॉइंट फैक्ट्रियों एवं खदानों पर जाकर तथा अन्य जगह जहां जरूरत है वहां डीजल प्रदाय किया जा सकेगा चलित पेट्रोल पंप में एक सबसे बड़ी सुविधा नाकोडा फिलिंग सेंटर ने यह दी है कि एक फोन कॉल पर डीजल गाड़ी आपके घर पहुंच जाएगी।
Post a Comment