Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से मुर्तुजा भाई बोहरा की रिपोर्ट

Mohan Ganawa was elected as the Vice President Jawahar Baria.

थांदलारोड । नोगावा में आदिम जाति सेवा संस्था के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया गया भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोहन गणावा जी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जवाहर बारिया व संबुडी पति मुकेश कटारा चुने गए कांग्रेस उम्मीदवार को 5 मत जबकि भाजपा के उम्मीदवार को 6 वोट प्राप्त हुए सोमवार अल सुबह से ही आदिम जाति सेवा संस्था नोगावा में जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी नायक, पूर्व विधायक कल सिंह जी भाबर सहित कई नेता लगे हुएथे! दोपहर3:00 बजे मतदान हुआ ! भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े डीजे के साथ जुलूस निकाला ग्राम थांदला रोड उदयगढ़ चौकी प्रभारी महावीर सिंह जी ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु झाबुआ से सुरक्षा बल बुलाया था आदिम जाति सेवा संस्था पर अपनी नजर गड़ाए बैठे थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post