अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । दिनांक 5.3.2021 को ग्राम आमलिया माल मे नाबार्ड प्रायोजित परियोजना का श्री नितिन अलोने डी.डी.एम. नाबार्ड और आई. जी. एस. एस एस संस्था वाटरशेड समिति के माध्यम से शुभारम्भ किया गया. यह वाटर शेड परियोजना मेघनगर तहसील के 6 गांव मे नाबार्ड के प्रयोजन से आई. जी.एस. एस एस के माध्यम से इन सभी गांव मे जल सरक्षण सबंधित गतिविधियों को समुदाय के साथ किया जायेगा। परियोजना का मुख्य उद्देश्य और कार्य मानवता को 100 हेक्टर जमीन मे लाभान्वित करते हुए एक जल ग्रहण क्षेत्र मे मिट्टी, पौधे, और जल संसाधनों का सरक्षण करना है साथ ही इन सभी गांव मे मेड़ बंधान, खेत तालाब, पत्थर पाल, कंटूर, पौधा रोपण, कुआ गहरीकरण, और स्वयसाहयता बनाकर उनका क्षमता वर्धन और उन्हें बैंक की विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ा जायेगा. साथ ही किसानों का भ्रमण करवाकर खेती मे सुधार और जल सरचनाओँ की देखरेख और रखरखाव पर जोर दीया जायेगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नितिन अलोने डी. डी. एम. नाबार्ड ने किया और संचालन हरिया डामोर आई.जी. एस. एस. एस.प्रोग्राम समन्यक और धन्यवाद मदरानी जल ग्रहण समिति द्वारा किया गया।
Post a Comment