अग्रि भारत समाचार आलीराजपुर जिला ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
आलीराजपुर। कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिये जिले में संचालित यात्री बसों की जांच का अभियान कल से आरंभ होगा। इस अभियान के दौरान यात्री बसों में खासकर यह देखा जाएगा कि यात्रियों ने मास्क पहना है या नहीं जिन यात्री बसों में बिना मास्को पहने हुए यात्री मिलेंगे इसके लिए बस मालिक व चालक परिचालक जिम्मेदार रहेंगे और उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। गत दिनों प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश के सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों कि भोपाल में ली गई बैठक में आदेश जारी कर कहा कि यात्री बस में बैठे यात्रीग अपने चेहरे पर मास्क लगा कर बैठे और उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाये। अगर ऐसा नहीं होता है तो बस मालिक के साथ बस चालक परिचालक को भी अपनी जवाबदारी का पालन नहीं करने पर कठोर कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।
उक्त आदेश को लेकर आलीराजपुर जिले के जिला परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर आलीराजपुर जिले में संचालित यात्री बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को आवश्यक रूप से अपने चेहरे पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यदि यात्रीगण यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते है तो और यदि ऐसा पाया जाता है तो बस मालिक, बस चालक एवं परिचालक को शासन प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी। वहीं समय समय पर आलीराजपुर जिले में प्रशासन द्वारा यात्री बसों की चैकिंग की जायेगी। चैकिंग के दौरान यदि बस में कोई भी यात्रीगण बिना मास्क के पाया गया तो संबंधित बस स्टाफ और उसके मालिक को कड़ी सजा भुगतना पड़ सकती है और यदि मौका आया तो उस बस का परमिट भी निरस्त किया जा सकता है। जिला परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह यादव ने सभी बस मालिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए अपनी अपनी यात्री बसों में समस्त यात्रियों से मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये उचित कदम उठाये जाये। ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके और जिले सहित अन्य जिलों में भी यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
Post a Comment