अग्रि भारत समाचार से ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
अलीराजपुर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देष दिए कि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अनिवार्य है कि लापरवाही करने वालों पर फाइन की कार्रवाई की जाए। मॉस्क लगाने और सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करने के लिए आमजन को बताया जाए। नगरीय, कस्बाई और ग्राम पंचायत स्तर पर उक्त निर्देषों का पालन करने संबंधित जागरूकता कार्य किया जाए। उन्होंने जिले में निर्माण कार्यों से लगी एजेंसियों के विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए निर्माण स्थलों पर तैनात श्रमिक अनिवार्य रूप से मास्क, सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करें यह सुनिष्चित कराया जाए। ऐसे स्थानों पर शिविर लगाए जाकर श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए। कंटेन्मेंट झोन स्थल की मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही उन्होंने निर्देष दिए कि कोविड -19 से बचाव हेतु मास्क और सोशल डिस्टेन्सींग अनिवार्य है। इसके लिए आमजन को जागरूक भी करें। उन्होंने निर्देष दिए कि जहां भी कोविड-19 पाजीटिव केस निकल रहे है संबंधित व्यक्ति की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ तत्काल प्रारंभ किया जाए। कलेक्टर गुप्ता ने निर्देष दिए कि कोविड-19 से बचाव संबंधित पूर्व में किये गए कार्यों अनुरूप ही कार्य किया जाए, जिससे जिले में कोरोना के प्रभाव को रोका जा सकेंं।
Post a Comment