Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

At the district headquarters, the Congress celebrated the "Democracy Honor Day" tricolor tour and gathering was organized at the district headquarters.

झाबुआ । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर पूरे मध्यप्रदेश के साथ झाबुआ जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकतंत्र सम्मान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया एवं नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अरविन्द जोशी पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर थी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने की सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी परिसर में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम से सभा की शुरूआत की गई राष्ट्रगीत कांग्रेस पदाधिकारी राजेश भटट् एवं हर्ष भटट् ने गाया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांतिलाल भूरिया सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने पिछले विधानसभी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सरकार चलाने लिए जनादेश दिया था, सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी ने जनता से किये गए वादों को एक-एक कर पूरा करने का कार्य आरंभ किया था। एक वर्ष के कार्य काल में ही कांग्रेस पार्टी ने जनता से किये गए अधिकांश वादों को पुरा करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिये थे । भारतीय जनता पार्टी विरासत में खाली खजाना सौंपा था किन्तु मध्यप्रदेश मे कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार ने जो कार्य किये थे उससे भाजपा की निंद हराम हो गई थी । भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के कुछ महत्वकांशी एवं बिकाऊ विधायकों की खरीद फरोख्त कर कांग्रेस की सरकार गिरा दी और तोकतंत्र की हत्या की है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सिंद्धान्त की राजनीति करती है तथा कांग्रेस का लोकतंत्र में अटूट विश्वास है । कमलनाथ की सरकार ने लोकतंत्र में आस्था जताते हुए आज ही के दिन अपना त्याग पत्र दे दिया था, 20 मार्च यानी आज के दिन पुरा प्रदेश इसे लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मना रहा है। श्री भूरिया भाजपा की शिवराज सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि जो कार्य शिवराज सरकार अपने 15 वर्षों के कार्य काल में नहीं कर पाई वह कार्य कमलनाथ सरकार ने 15 माह में कर दिखाया । भारतीय जनता पार्टी ने धनबल और खरीद फरोख्त की राजनीति करते हुए जनता की चुनी सरकार को गिराकर जनादेश लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी अरविन्द जोशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने जोड-तोड सोदेबाजी और अनैतिक दल-बदल जैसे कृत्यों से खूद को दूर रख कर भारतीय लोकतंत्र और भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाये संविधान का जो सम्मान दिया हैै उससे हर भारतीय खुद को गौरंवित महसुस करता है। विधायक खरीद कर सरकार बनाने के बीजेपी की इस आलोकतांत्रिक और काले काल में कमलनाथ सरकार ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्य का त्याग किया और हर एक भारतवासी लोकतंत्र के मुल्यों की सही तस्वीर दिखाई दी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने इस लोकतंत्र सम्मान दिवस की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा एक वर्ष में किये गए कार्य और जनहित के निर्णयों में शिवराज सरकार के 15 वर्षों के झूठे और भ्रम के शासन की पोल खोलकर रख दी। प्रदेश में शुरू हुए विकास के नए कीर्तिमानोें ने बीजेपी की ध्यान भटकाव की राजनीति के सामने अस्तित्व का संकट खडा कर दिया। बीजेपी नेताओं को समझ आने लगा कि कमलनाथ सरकार यदि 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा करती है और उसके द्वारा शुरू किये कार्य पूर्ण होते हैं तो बीजेपी की भविष्य में वापसी की सभी संभावनाएं समाप्त हो जायेगी। मध्यप्रदेश की चहुमुखी विकास से तिलमिलाई बीजेपी ने लोकतंत्र का गला घोटकर अलोकतांत्रिक और संविधान विरोधी सरकार का गठन किया। विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा काम में विश्वास रखती है, कमलनाथ जी के नेतृत्व में सर्व प्रथम किसानों की कर्ज माफी की गई एवं गौशाला निर्माण, सस्ती बिजली, शुद्ध के लिए युद्ध, माफिया से मुक्ति ओबीसी आरक्षरण में बढोतरी, सामान्य को आरक्षण, वृद्ध एवं दिव्यांग पेंशन में बढोतरी कन्या विवाह सहायता आदि कार्यक्रमों को मुर्त रूप दिया गया है। विधायक वालसिंह मेडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी अंचल को बहुत कुछ दिया है । कमलनाथ सरकार ने झाबुआ जिले में शादी ब्याह एवं नुकता घाटा कार्यक्रम के लिए रसोई के लिए हर ग्राम पंचायत में बर्तन उपलब्ध कराये है इसके अलावा जिलें में हर पंचायत में लोगों को शुद्ध पीने के पानी के लिए नल-जल योजना शुभारंभ किया गया था एवं करोडों रूपए इस योजना में दिये थे। इस सभा को पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर एवं रूपसिंह डामोर, कांग्रेस पदाधिकारी राजेश भटट्, विनय भाबोर, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस पदाधिकारी आशिष भूरिया ने किया एवं आभार शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने माना। सभा के बीच में जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट् द्वारा मोबाईल के माध्यम से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के संदेश का आँडियो प्रसारित किया गया। 


जिला कांग्र्रेस कमेटी से कोविड नियमों का पालन करते हुए विशाल तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई । इस तिरंगा यात्रा में लोग तिरंगा व कांग्रेस पार्टी के झण्डों को लेकर चल रहे थे साथ ही में भारत माता की जय, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद आदि नारे लगाए जा रहे थे । यह तिरंगा यात्रा कमल टाॅकिज गली- सुभाषमार्ग - चारभुजा नाथ मंदिर होती हुए आजाद चैक पहुची वहां पर अतिथियो एवं पदाधिकारीयों द्वारा अमर शहिद चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । तत्पश्चात यह यात्रा बाबेल चैराहा थांदला गेट होती हुए बस स्टैण्ड गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुई, यहां पर भी अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उनसे निवेदन किया गया कि भारतीय जनता पार्टी को सद् बुद्धि दें । तिरंगा यात्रा का राष्ट्रगान के बाद सम्मापन हुआ। इस अवसर पर किसान कांग्रेस अध्यक्ष नन्दलाल मेण, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मानसिंह मेडा, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबोर, महिला नेत्री कलावती गेहलोद, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नुबेन डोडियार, शायरा बानो, वीणा कुंवर राठौर, मालुबेन डोडियार, मेघनगर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष योमिन शेख, थांदला ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गेन्दाल डामोर, आईटीशेल जिला अध्यक्ष हर्ष जैन कांग्रेस पदाधिकारी मन्नालाल हामड, प्रकाश महावर कोहली इंन्दौर जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जीवन ठाकुर, देवलसिंह परमार, जितेन्द्र शाह, बंटी डामोर, हरू भूरिया, दिलीप भूरिया, माशुल भूरिया, फतेहसिंह भाबोर, शायदा भाबोर, बसंती डोडियार, कालु रेहन्दा, बाहदुरसिंह सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता, सरपंच पंच, तडवी आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post