अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । रतलाम निवासी मुमुक्षु सुहास गाँधी जिनशासन गौरव आचार्य भगवंत उमेशमुनी जी म.सा के प्रथम शिष्य धर्मदासगण नायक प्रवर्तक देव जिनेन्द्र मुनि जी म.सा के सानिध्य मैं रतलाम मैं धर्मदासगण संम्प्रदाय मैं महावीर जयंती के पावन दिवस के दिन दीक्षा ग्रहण करंगे, मुमुक्षु सुहास गाँधी का धर्मदासगण संप्रदाय एवं अनेक संघो द्वारा बहुमान किया जा रहा है इसी श्रंखला मैं कल 19/03/2021 को झाबुआ मैं स्थानक श्री संघ एवमं सकल जैन श्री संघ द्वारा एवमं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा मैन रोड स्थानक मैं बहुमान होगा।
स्थानक श्री संघ के अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल एवमं नवयुवक मंडल के सचिव पुर्वेश कटारिया ने बताया कि 18/03/2021 की शाम को मुमुक्षु सुहास गाँधी शाम को झाबुआ आएंगे शाम को श्थानक श्री संघ द्वारा मैन रोड श्थानक भवन पर रात्रि मैं चोवीसी का आयोजन रखा है एवं 19 सुबह मैं डायमंड कालोनी (पंजाब नेशनल बैंक) पर नवकारसी का आयोजन के लाभार्थी चंदनमल जी मनोज जी कटकानी परिवार द्वारा लाभ लिया है , डायमंड कालोनी से जयकारा यात्रा प्रारंभ होकर कालका माता मंदिर रोड होकर राजवाड़ा से लक्ष्मीबाई मार्ग, जैन मंदिर गली, रुनवाल बाजार ,थांदला गेट होकर मैन रोड श्थानक भवन पहुचेगी वहां बहुमान एवमं गुणानुवाद सभा मे परिवर्तित होकर सकल जैन श्री संघ एवमं सामाजिक संगठनों द्वारा बहुमान होगा
उल्लेखनीय है कि युवा मुमुक्षु सुहास जी गाँधी धर्मदास जैन स्थानक रतलाम के पूर्व सचिव एवं वर्तमान कार्यकारणी सदश्य वीर पिता श्री नरेन्द्र जी गाँधी एवमं वीर माता श्री मति सपना जी गांधी के वीर पुत्र है।
Post a Comment