Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

The Collector made surprise inspections of the Anganwadi centers and reviewed the status of the mid-day meal.

अलीराजपुर । कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने आंगनवाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुए आंगनवाडी केन्द्रों की व्यवस्था, बच्चों को वितरित होने वाले पोषण आहार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कुपोषण की सेम और मेम श्रेणी के बच्चों की जानकारी लेते हुए आवष्यक दिशा निर्देष दिए। आज सोमवार को कलेक्टर गुप्ता ने वार्ड क्रमांक 6 सेमलपाटी, वार्ड क्रमांक एक राक्सा, तीखी ईमली सहित वार्ड 3 स्थित आंगनवाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को मिलने वाले नाष्ता, मध्यान्ह भोजन, दूध, टीएचआर आदि के वितरण की स्थिति देखी। कलेक्टर गुप्ता ने कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों का वजन, हाईट आदि की जांच कराई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को प्रदाय किये जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी परखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देष दिए आंगनवाडी केन्द्र पर सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाष्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए। कुपोषित बच्चों को एनआरसी भर्ती कराए जाने के निर्देष दिए। साथ ही उक्त बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य होने तक नियमित फालोअप के निर्देष दिए। राक्सा स्थिति आंगनवाडी केन्द्र पर मुक बालक शंकर भेरला को एनआरसी में भर्ती कराए जाने तथा बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उपचार संबंधित निर्देष दिए। कलेक्टर गुप्ता ने आंगनवाडी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने बच्चों से गिनती, कविता, चित्रों और रंगों के नामों आदि के बारे में पूछा। बच्चों ने भी पूरे सहज भाव से कलेक्टर गुप्ता के समक्ष गिनती, कविता आदि की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कलेक्टर गुप्ता ने डीपीओ आईसीडीएस विजयसिंह सोलंकी को निर्देष दिए कि जिले में प्रत्येक आंगनवाडी का बेहतर ढंग से संचालन हो। बच्चों को नियमित रूप से नाष्ता, मध्यान्ह भोजन, टीएचआर, दूध आदि का वितरण हो। प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र पर साफ-सफाई और स्वच्छता की व्यवस्था हो। बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण हो। इस अवसर पर सीडीपीओ अलीराजपुर सुमित्रा खोडे, सुपरवाइजर कस्तुरी किराड एवं संबंधित आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post