अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । आगामी आने वाले त्यौहार होली के मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेघनगर थाने परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें आमजनों से सलाह लेकर शांति व्यवस्था के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। बैठक में मुख्य रूप से एस. डी. एम. एल एन गर्ग साहब एस डी ओपी मनोहर सिह गवली मेघनगर थाना प्रभारी कैलाश चौहान सी एम ओ विकास डावर उपस्थित रहे। श्री गर्ग ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे के लिए होता है, न की नफरत पैदा करने के लिए । होलिका दहन कार्यक्रम को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की। रात्रि 12 बजे के पहले शुभ मुहूर्त देखकर होलिका दहन कर लिया जाए भगोरिया के दिन सूचना सुरक्षा पॉइंट दशहरा मैदान पर स्थापित करने के निर्देश दिए गए।नगर परिषद को स्वच्छता एवं पेयजल की व्यवस्था करने की भी बात कही।
एसडीओपी मनोहर गवली ने बताया कि त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से अच्छी रहेगी गल उत्सव गेर में भी पुलिस पॉइंट बनाए जाएंगे आदतन अपराधियों पर विशेष निगाह रख कर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ।इस अवसर पर नगर के समाजसेवी व्यापारी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
Post a Comment