Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Radheshyam will play Holi of flowers, first Phag festival in Meghnagar.

मेघनगर । सार्वजनिक महिला मंडल मेघनगर के तत्वधान एक विशाल फाग उत्सव का आयोजन 21 मार्च 2021 रविवार दोपहर 12:00 बजे शंकर मंदिर प्रांगण में रखा गया है सार्वजनिक महिला मंडल मेघनगर की प्रमुख सदस्या चंदनबाला जितेंद्र शर्मा ने बताया मेघनगर में प्रथम बार फाग उत्सव के अवसर पर गुलाल अबीर एवं फूलों से होली का त्यौहार मनाया जाएगा प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार मास्क एवं उचित दूरी का उत्सव में ध्यान में रखा जाएगा उज्जैन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य एवं खाटू श्याम जी के भजन की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी फाग उत्सव में सबसे आकर्षण का केंद्र राधा कृष्ण की विशेष नृत्य प्रस्तुति रहेगी सभी श्रद्धालुओं को पीले वस्त्र पहन कर आना है सार्वजनिक महिला मंडल मेघनगर की सदस्यों द्वारा फाग उत्सव के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है समिति ने बेस्ट गोपी अवार्ड बेस्ट राधा कृष्ण अवार्ड तथा बेस्ट ग्रुप अवार्ड के ईनामो की घोषणा भी की है इन पुरस्कार को पाने के लिए विशेष रूप से ड्रेस कोड को आधार माना जाएगा कार्यक्रम में एक भजन खाटू श्याम जी का तथा एक राधे कृष्ण जी का नृत्य इसी तरह से कार्यक्रम अपनी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा सार्वजनिक महिला मंडल मेघनगर की सदस्यों ने बताया हम इसी तरह समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मेघनगर में करते रहेंगे जिस से आने वाली जो पीढ़ी है वह धार्मिक एवं संस्कारी बन सके सार्वजनिक महिला मंडल मेघनगर की प्रमुख सदस्य चंदनबाला शर्मा ने सभी से आह्वान किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिला और पुरुष आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं कार्यक्रम आपका और अपना है इसी भाव से तन मन से अपने अंदर के श्याम प्रभु को जागृत होने दें तथा कार्यक्रम का आनंद लें कार्यक्रम में खाटू श्याम जी के भजन अक्षिता जी चौहान कपिल जी राठौर के जुगल जोड़ी अपनी प्रस्तुति देगी उनके साथ प्रदीप जी गंधर्व योगेश जी आगर और राहुल जी गोयल एवं सब कलाकार मिलकर फाग उत्सव को चार चांद लगाएंगे कार्यक्रम का समय दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे तक रहेगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post