Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Senior litterateur and youth philanthropist was honored, the organization was renovated and expanded.

झाबुआ । झाबुआ जिला मुख्यालय पर सिद्धेश्वर कालोनी स्थित रोटरी हाल में 17 मार्च को न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजन के पूर्व सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर पुष्पमाला भेट कर आयोजन का श्रीगणेश किया गया। तत्पश्चात संगठन के झाबुआ व धार कार्यकारिणी के 2 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकारिणी का नवीनीकरण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रदेश संरक्षक यशवंत भंडारी, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार- शेतानमल कुमट (जैन) झकनावदा, एवं संगठन के जिला अध्यक्ष दौलत गोलानी रहे। झाबुआ व धार जिले कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संजय व्यास झकनावदा को इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी, संगठन के मीडिया सेल जिला अध्यक्ष के पद पर श्रीमती रेखा भूरिया, जिला सचिव नीलिमा डाबी, जिला उपाध्यक्ष के पद पर आरती गहलोत झकनावदा को मनोनीत किया गया। साथ ही न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के झाबुआ जिला प्रभारी के पद पर राजेश डामोर थांदला, जिला संरक्षक मनोज भानपुरिया, प्रवीण सोनी, जिला संरक्षक योगेंद्र नाहार, जिला संरक्षक पंकज राका रम्भापुर, जिला सह सचिव के पद पर महेश जैन राणापुर, जिला सचिव राम प्रसाद वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रिंकू रुनवाल, जिला उपाध्यक्ष केशव जी कुंदनपुर, जिला उपाध्यक्ष प्रद्युमन बैरागी, थांदला तहसील अध्यक्ष के पद पर कृष्णा चौहान, पेटलावद तहसील अध्यक्ष के पद पर चंद्रशेखर राठौर, झाबुआ जिला मीडिया प्रभारी के पद पर चिराग नाहर, जिला महासचिव राकेश पाटोदर,जिला सह सचिव नरेंद्र राठौर, राणापुर तहसील उपाध्यक्ष के पद पर दिनेश अखाडिया, मेघनगर तहसील अध्यक्ष के पद पर विकास सांबलिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रताप भूरिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य भावेश चौहान, धार जिला अध्यक्ष के पद पर मुकेश सतपुड़ा, सरदारपुर तहसील अध्यक्ष गणेश मारू को मनोनीत किया गया इन सब नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पुष्पमाला भेजकर अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र भेंट किए गए।


झाबुआ धार टीम ने किया सम्मान

आयोजन के समापन में वरिष्ठ साहित्यकार एवं संगठन के प्रदेश संरक्षक यशवंत जी भंडारी एवं युवा समाजसेवी व संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमट (जैन) धार एवं झाबुआ की टीम के सदस्यों द्वारा पुष्प माला पहनाकर व श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। आयोजन का संचालन प्रवीण सोनी एवं आभार राकेश पटोदर ने माना। बाद सभी को स्वदिष्ट भोजन करवाया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post