Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

On Thursday, 2 thousand 689 persons underwent vaccination.

अलीराजपुर । कोरेना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के तहत जिले के 136 पोलिंग बूथ के 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चिन्हांकित व्यक्तियां का टीकाकरण किया जा रहा है। उक्त टीकाकरण अभियान में जिलेभर में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर 60 वर्ष से अधिक आयु एवं 45 से 59 वर्ष आयु के बिमारी से प्रभावित व्यक्तियों ने पूरे उत्साह से टीकाकरण कराया। गुरूवार को 2 हजार 689 व्यक्ति ने टीकाकरण कराया। जिलेभर के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण कराने बुजुर्ग महिलाएं और पुरूष पूरे उत्साह के साथ पहुंचे। उल्लेखनीय है कि जिले के 136 पोलिंग बूथ के 60 वर्ष से अधिक आयु एवं 45 से 59 वर्ष आयु के बिमारी से प्रभावित चिन्हांकित व्यक्तियों का टीकाकरण निर्धारित किये गए टीकाकरण सेन्टर के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है। उक्त कार्य में बीएलओ, पटवारी, आशा, आंगनवाडी, एएनएम, सचिव, जीआरएस, पटेल, कोटवार सहित अन्य मैदानी अमला चिन्हांकित व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करेंगे। आगामी दिनों में 27 मार्च शनिवार को संबंधित ब्लॉक के निर्धारित सीएचसी, पीएचसी, सब हैल्थ सेन्टर पर कोविड-19 से बचाव का वेक्सीनेशन होगा। कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने 60 वर्ष से अधिक आयु एवं 45 से 59 वर्ष आयु के बिमारी से प्रभावित चिन्हांकित व्यक्तियों से आह्वान किया है कि वे टीकाकरण अवष्य कराए।




Post a Comment

Previous Post Next Post