Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Free health camp: Comprehensive work of human service, 195 patients took advantage of the camp.

थांदला । अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद बलिदान दिवस स्मृति में तहसील पत्रकार संघ एव आज़ाद भूमि परिवार द्वारा विगत 10 वर्ष से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी 28 फरवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दो पृथक केम्प आयोजित किये गए । जिसमे एलोपैथिक व आयुर्वेदिक शिविर लगाए गए ।


निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में गरीब वर्ग लाभान्वित होते

शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक श्री वीरसिंह भूरिया के मुख्य आतिथ्य, जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य जितेंद्र घोड़ावत की अध्यक्षता व लायन्स क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता के विशेष आतिथ्य में माँ सरस्वती व चन्द्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया । 

इस अवसर पर विधायक श्री भूरिया ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मानव सेवा का पुनीत कार्य है । ऐसे शिविरों में गरीब व मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को बिना खर्च में घर बैठे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो जाता है । आज के विकट दौर में जहां नाना प्रकार की बीमारियां फेल रही है वही उनका इलाज भी काफी महंगा होने से छोटे वर्ग का व्यक्ति इलाज हेतु बड़े शहरों में बड़े चिकित्सको के पास जाने में असहाय हो जाता है । 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री घोड़ावत ने आयोजन समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों के दौरान इस संस्था द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न बीमारियों के पृथक पृथक शिविरों का आयोजन कर क्षेत्र के हजारों गरीब मरीजों को लाभान्वित कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है । कार्यक्रम को लायन्स क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने भी संबोधित किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत में संयोजक कुन्दन अरोड़ा ने स्वागत भाषण देते हुए आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की । आभार तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने व्यक्त किया । इस अवसर पर लायन प्रकाश घोड़ावत, लायन उमेश पिच, सरपंच रालु वसुनिया, राजेन्द्र भट्ट सहित बड़ी संख्या में नागरिक व ग्रामीणजन उपस्थित थे । शिविर व्यवस्था में पत्रकार हरीश पंचाल, कमलेश जेन, आत्माराम शर्मा, मनीष अहिरवार, कादर शेख आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।


विशेषज्ञ चिकित्सको ने की जांच दिया परामर्श

शिविर में अहमदाबाद गुजरात के कार्ज़ेन हॉस्पिटल के प्रमुख विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ हार्दिक पटेल, दीपेश यादव, अजय हिंदुजा द्वारा पेट की समस्त प्रकार की बीमारियों की जांच कर उपचार हेतु परामर्श दिया गया । इस शिविर में 55 मरीजो ने लाभ लिया । 


आयुर्वेदिक शिविर में 140 मरीजो ने लिया लाभ

संस्था द्वारा इस वर्ष नगर में पहली बार आयुर्वेदिक शिविर भी लगाया गया । जिला आयुष अधिकारी डॉ मीणा भायल के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में डॉ दीपेश कठौता, डॉ बाबू राठौर, डॉ राकेश अवासिया व डॉ अर्चना परस्ते की सहयोगी टीम द्वारा 140 मरीजों की जाचकर निशुल्क दवाइयों का वितरण कर परामर्श दिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post