Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ संतोष पाटीदार की रिपोर्ट

Local, passenger trains will run on Ratlam mandal in unreserved form.

रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर चलने वाली डेमू/मेमू एवं अन्‍य लोकल पैसेंजर गाडि़यॉं 04 मार्च 2021 से अनारक्षित रूप में चलेगी।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्‍चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा रतलाम मंडल पर चलने वाली निम्‍नलिखित गाडियॉं 04 मार्च 2021 से अगले आदेश तक अनारक्षित रूप में चलेगी। गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

क्र,गाडी़ संख्‍या, कहॉं से,कहॉं तक

1- 09381- दाहोद- रतलाम

2- 09382- रतलाम - दाहोद

3 - 09383-रतलाम- नागदा

4- 09384-नागदा- रतलाम

5- 09385 - नागदा- उज्‍जैन

6- 09386- उज्‍जैन - नागदा

7 - 09506 - उज्‍जैन - इंदौर

8- 09507- इंदौर - उज्‍जैन

9 - 09517- नागदा- उज्‍जैन

10- 09518- उज्‍जैन-नागदा

11-09341- नागदा- बीना

12- 09342- बीना- नागदा

13-09545- रतलाम-नागदा

14-09546-नागदा-रतलाम

15-09553-नागदा-उज्‍जैन

16-09554-उज्‍जैन-नागदा

17-09345-रतलाम-भीलवाडा

18-09346-भीलवाड़ा-रतलाम

19-09389-डॉ अम्‍बेडकर नगर-रतलाम

20-09390-रतलाम-डॉ अम्‍बेडकर नगर

21-09347-डॉ अम्‍बेडकर नगर-रतलाम

22-09348-रतलाम-डॉ अम्‍बेडकर नगर

23-09506-उज्‍जैन- इंदौर

उपरोक्‍त गाडि़यों में से गाड़ी संख्‍या 09345/09346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम मेमू स्‍पेशल ट्रेन में किराया मेल/एक्‍सप्रेस गाड़ी के अनुसार लगेगा। अन्‍य गाडि़यॉं सामान्‍य किराए पर चलेगी।





Post a Comment

Previous Post Next Post