Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

A boon for the poor is the organization of legal awareness camps in Ayushman Bharat Yojana Village Kalyanpura.

झाबुआ । ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ द्वारा ग्राम पंचायत, कन्या हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं अपर जिला जज/सचिव श्री राजेश देवलिया के निर्देशन में आयोजित हुए। प्रथम शिविर ग्राम पंचायत भवन कल्याणपुरा में पिछड़े वर्ग की महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों के लिये संपन्न हुआ। जिसमें महिलाओं को आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव के द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए बताया कि गरीबों के लिये वरदान है। मुफ्त ईलाज की आयुष्मान योजना जिसके अंतर्गत प्रत्येक पात्र हितग्राही परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज उपचार के लिये बीमा कबर दिया गया। निरामयम् योजना अंतर्गत शासकीय एवं चयनित प्राइवेट अस्पताल में कार्डधारी पात्र व्यक्ति निःशुल्क इलाज करा सकते है। इस योजना की पात्रता के लिये वर्ष-2011 की जनगणना में सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े हुये तथा संबल योजना में शामिल व्यक्ति एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर्ची के धारक के परिवार सम्मिलित किये गये हैं।


लोक सेवा केन्द्र एवं सभी सामुदायिक केंद्र एवं जिला अस्पताल में तथा कॉमन सर्विस सेन्टर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये परिवार की समग्र आईटी के साथ फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसे पहचान पत्र आदि प्रस्तुत कर आयुष्मान कार्ड बनवाये जा सकते है। शिविर में निःशुल्क सहायता एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। द्वितीय एवं तृतीय शिविर क्रमशः कन्या हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी कल्याणपुरा में आयोजित किये गये। जिनमें बच्चों को मैत्रीपूर्ण एवं उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवाऐं, घरेलू हिंसा एवं लैंगिक अपराधों से महिलाओं का संरक्षण एवं महिला अधिकारों की विस्तार से जानकारी देते हुए वक्ताओं द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया। तीनों विधिक जागरूकता शिविरों में जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र ओझा, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजकुमार चौहान, श्री शंकरसिंह हाटिला सरपंच कल्याणपुरा, श्री बाबुसिंह नायक प्राचार्य हायर सेकेण्डरी, श्री संजय सिकरवार प्राचार्य हाई स्कूल, श्री के.एल. दांगी थाना प्रभारी कल्याणपुरा, शिक्षकगण श्री परमानरंद कोचरा, श्री ईश्वरलाल गुर्जर, श्री अनिल चौहान, कु. दिव्या मेडा, श्रीमती रीना भाबोर आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post