अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । मेवाड़ कलाल समाज झाबुआ की ओर से दिनांक 7 मार्च रविवार को सांय 7:00 बजे से स्थानीय मेघनगर रोड स्थित मेवाड़ कलाल समाज वाटिका ( मिंडल) में श्री श्याम महा कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है आयोजन को लेकर बाबा श्याम का आकर्षक दरबार सजाया जा रहा है कार्यक्रम श्याम बाबा के समक्ष इत्र केसर युक्त पुष्प वर्षा का आयोजन अखंड ज्योत बाबा का अलौकिक श्रृंगार तुलसी पंचामृत पंचमेवा सहित छप्पन भोग धराया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए मेवाड़ा कलाल समाज कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल जी पडियार ने बताया कि इस इस भजन संध्या में श्री बंटी सोनी जी साहिल कन्हैया ठाकुर एवं श्री केमिता जी राठौड़ अपने ग्रुप के सदस्यों के साथ प्रस्तुतियां देंगे! मेवाड़ कलाल समाज के पदाधिकारियों ने झाबुआ नगर एवं आसपास के क्षेत्रों की धर्म प्रेमी जनता से अपने परिवार सहित श्री श्याम महा कीर्तन में पधार कर धर्म का लाभ लेने की अपील की है !आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर पधारें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
Post a Comment