अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । झाबुआ नगर के स्थानीय धार्मिक परिवार के श्री धरमचंदजी मेहता के पौत्र और श्री ऋषभदेव बावन जीनालय के अध्यक्ष श्री संजय मेहता के ज्येश्ठ पुत्र 21 वर्षीय श्री शाश्वत मेहता ने आज 24 फरवरी को आहौर राजस्थान मे प्रसिध्द जैन आचार्य श्रीमद जयानंद सुरीश्वरजी की पावन नीश्रा मे जैन भगवती दीक्षा ग्रहण की। आचार्य श्री जयानंदसुरी जी महाराज ने दीक्षा प्रदान करने के बाद आप का नाम विजय विधान विजय जी महाराज रखा।
Post a Comment