Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Youth are giving the message of water conservation.

झाबुआ । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा जिले में जल शक्ति अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को बारिश का पानी सहेजने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती प्रीति ने बताया कि इस अभियान को ग्राम स्तर पर सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। गांव में जाकर ग्राम पंचायत स्कूल एवं अन्य सार्वजनिक एवं शासकीय स्थानों पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसी के साथ गांव में दीवार पर स्लोगन एवं चित्रकारी के माध्यम से जल बचाने का संदेश भी दिया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत युवा मंडल एवं महिला मंडलों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई जा रही है एवं जन जागरूकता के लिए प्रतियोगिता कराकर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जा रहे हैं। प्रीति ने बताया कि झाबुआ जिले में कैच द रेन अभियान का शुभारंभ कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा हाल ही में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिले के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पोस्टर विमोचन द्वारा किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं के माध्यम से जन-जन को जागरूक करना है। आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल मिल सके इसके लिए आज ही बेहतर कदम उठाने की आवश्यकता है। जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए झाबुआ जिले के गांव वासियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जल बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।




Post a Comment

Previous Post Next Post